टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने आठ विकेट पर 289 रन बनाए. शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया. गिल ने 97 बॉल पर 130 रन बनाए जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके अलावा ईशान किशन ने 50 और शिखर धवन ने 40 रनों का योगदान दिया. जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवान्स ने सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ियों को चलता किया.
जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने 13 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर लिया है. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने 115 रन बनाकर मैच को भारत के कब्जे से छीनने की भरसक कोशिश की. भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.
जिम्बाब्वे को जीत के लिए अब दो ओवर्स में 17 रनों की दरकार है और उसके दो विकेट बचे हैं. पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रैड इवांस को आवेश खान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था.
सिकंदर रजा ने शतक जड़कर जिम्बाब्वे की उम्मीदें जगा दी हैं. रजा ने 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. 46.4 ओवर्स के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर सात विकेट पर 254 रन है. अब उसे जीत के लिए 20 गेंदों पर 36 रनों की दरकार है.
जिम्बाब्वे का स्कोर 42.1 ओवर्स के बाद सात विकेट पर 217 रन है. सिंकंदर रजा 78 और ब्रैड इवान्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की दरकार है.
जिम्बाब्वे का छठा विकेट गिर गया है. रयान बर्ल 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया. जिम्बाब्वे का स्कोर 32.1 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 145 रन है. सिकंदर रजा 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जिम्बाब्वे के पांच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. टी. कैटानो 13 रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर स्टंप आउट हो गए. इससे कुछ ओवर पहले कप्तान रेजिस चकाब्वा को अक्षर पटेल ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया था. जिम्बाब्वे का स्कोर 5 विकेट पर 123 रन है.
टोनी मुनयोंगा की संघर्षपूर्ण पारी का अंत हो गया है. मुनयोंगा को आवेश खान ने कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.मुनयोंगा ने 31 गेंदों का सामना करते हुए महज 15 रन बनाए. जिम्बाब्वे का स्कोर 19 ओवर के बाद तीन विकेट पर 91 रन है.
जिम्बाब्वे टीम को दूसरा झटका लगा है. सीन विलियम्स 45 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. विलियम्स ने अपनी पारी में सात चौके लगाए. 17 ओवर्स के जिम्बाब्वे का स्कोर दो विकेट पर 83 रन है. टोनी मुनयोंगा 15 और सिकंदर रजा एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
जिम्बाब्वे का स्कोर 12.1 ओवर के बाद एक विकेट पर 57 रन है. सीन विलियम्स 31 और टोनी मुनयोंगा चार रन बनाकर खेल रहे हैं.
जिम्बाब्वे को पहला झटका लग चुका है. इनोसेंट काया छह रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें दीपक चाहर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भारत का स्कोर 3.3 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 13 रन है. सीन विलियम्स 6 और टी. कैटानो 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 290 रनों का टारगेट दिया है. अब भारतीय गेंदबाजों के पास जिम्बाब्वे को समेटने का शानदार मौका है.
भारतीय टीम के दो विकेट और गिर चुके हैं. सबसे पहले शुभमन गिल 130 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गिल को ब्रैड इवान्स ने इनोसें काया के हाथों कैच आउट कराकर चलता कर दिया. फिर एक गेंद बाद शार्दुल ठाकुर भी इवान्स का शिकार बन गए. इवान्स ने अबतक पांच विकेट ले लिए हैं. भारत का स्कोर 287/8.
रन बनने के साथ-साथ भारत के विकेट्स का पतझड़ जारी है. अब अक्षर पटेल भी महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अक्षर को न्याउची ने सिकंदर रजा के हाथों कैच आउट करवाया. भारत का स्कोर फिलहाल 47. 4 ओवर में छह विकेट पर 272 रन है. शुभमन गिल 125 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर 46 ओवर्स के बाद पांच विकेट पर 256 रन है. शुभमन गिल 112 और अक्षर पटेल 0 रन बनाकर खेल रहे है. संजू सैमसन 15 रन बनाकर ल्यूक जोंगवे की बॉल पर कैच आउट हुए.
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है. गिल ने 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके शामिल रहे है. देखा जाए तो गिल के इंटरनेशनल करियर का ही यह पहला शतक रहा. वह टेस्ट क्रिकेट में भी अबतक शतक नहीं लगा पाए हैं.
भारत को एक और झटका लगा है. दीपक हुड्डा महज एक रन बनाकर ब्रैड इवान्स की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 43 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 227 रन है. शुभमन गिल 99 और संजू सैमसन 0 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
भारत कोे तीसरा झटका लग चुका है. ईशान किशन 50 रन बनाकर रन-आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर अब तीन विकेट पर 224 रन है. शुभमन गिल 97 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ईशान किशन ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत का स्कोर 42 ओवर्स के बाद दो विकेट पर 224 रन है.
टीम इंडिया के दो युवा बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे पर कड़ा प्रहार किया है. शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है. दोनों ने एक साथ करीब 100 रन जोड़ लिए हैं और यह स्कोर काफी तेज़ी से आगे बढ़ा है. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट खोकर 182 रन हो गया है.
टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है, शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत को स्कोर इसी के साथ 84 के स्कोर पर दो विकेट हो गया है. अब क्रीज़ पर शुभमन गिल के साथ ईशान किशन क्रीज़ पर हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है, कप्तान केएल राहुल सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हुए. भारत का स्कोर 15वें ओवर में 63 रन पर एक विकेट हो गया है. कप्तान केएल राहुल के लिए यह सीरीज निराशाजनक रही है, तीन मैच में वह सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं, इसमें एक बार उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी.
तीसरे वनडे में टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत मिली है. कप्तान केएल राहुल और उप-कप्तान शिखर धवन की जोड़ी ने 13वें ओवर में 50 रन बना लिए हैं और अभी तक भारत को एक भी विकेट नहीं गिरा है. एशिया कप से पहले केएल राहुल का फॉर्म में लौटना भारत के लिए ज़रूरी है और अब भारत की नज़र बड़े स्कोर पर है.
जिम्बाब्वे: टी. काइतानो, इनोसेंट काइया, टी. मुनियोंगा, रेगिज़ चकाब्वा, सिकंदर रज़ा, शॉन विलियम्स, रेयान बर्ल, ल्यूक जॉन्ग्वे, ब्रैड इवेंस, विक्टर न्यूची, रिचर्ज नगार्वा
भारत: शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान
कप्तान केएल राहुल ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. दीपक चाहर और आवेश खान की टीम में एंट्री हुई है, जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिध कृष्णा को बाहर किया गया है. भारत इस सीरीज़ में पहले ही 2-0 से आगे है और अब नज़र क्लीन स्वीप पर है.