IND Vs WI T20: क्या रद्द होंगे आखिरी दो टी-20? इस मुश्किल में फंसे भारत-वेस्टइंडीज़ के प्लेयर्स

भारत औ वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले आखिरी दो टी-20 मैच अमेरिका में होने हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अभी तक मियामी जाने का वीज़ा नहीं मिला है. ऐसे में अब बुधवार को एक बैठक होनी है, जिसमें खिलाड़ियों को अमेरिकी दूतावास जाना है. यहां वीजा मिलता है तो खिलाड़ी मियामी जा पाएंगे.

Advertisement
India Vs West Indies T20 Match India Vs West Indies T20 Match

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 सीरीज़ जारी
  • 6, 7 अगस्त को अमेरिका में होंगे टी-20 मैच

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ जारी है और तीन मैच होने के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे है. इस सीरीज़ के आखिरी दो मैच अब अमेरिका में होने हैं, लेकिन यहां पर ही पेच भी फंस रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक टीम इंडिया को यहां के लिए वीज़ा नहीं मिला है. 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, वीज़ा से जुड़ी दिक्कत के लिए भारत और वेस्टइंडीज़ के टीम गुआना जाएंगी. यहां पर अमेरिकी एम्बेसी है और वीज़ा के लिए सभी खिलाड़ियों की बैठक होनी है. चौथा टी-20 6 अगस्त को होना है, ऐसे में क्रिकेट वेस्टइंडीज़ को उम्मीद है कि तबतक यह दिक्कत दूर हो जाएगी. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो मैच को टालने या रद्द करने तक की नौबत आ सकती है. 

Advertisement

बता दें कि अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यह किया जा रहा है. भारत एक पॉपुलर टीम है, इसलिए वहां मैच करवाने से दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है. लेकिन पांच मैच की सीरीज़ के आखिरी दो मैच में अड़चन आ रही है. 

इस पूरे मामले में क्रिकेट वेस्टइंडीज़ द्वारा कहा गया है कि गुआना में बुधवार के लिए सभी खिलाड़ियों की अपॉइनमेंट बुक कर दी गई है, सभी कागज़ तैयार हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि वीज़ा मिल जाएगा, इसपर हमारा कोई भी कंट्रोल नहीं है. 

सीरीज़ के आखिरी दो टी-20 मैच 6 और 7 अगस्त को होने हैं. टीम इंडिया को अगर वीज़ा मिलता है, तब गुआना से ही मियामी की फ्लाइट मिलेगी, जिसमें करीब 5 घंटे का वक्त लगता है. बता दें कि इस सीरीज़ में व्यवस्था को लेकर काफी दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि पहले टीम इंडिया के लगेज सेंट किट्स नहीं पहुंचे थे जिसकी वजह से दूसरा और तीसरा टी-20 मैच काफी देरी से शुरू हुआ था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement