आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है. बुधवार (15 फरवरी) को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेल गए मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से पराजित किया. भारतीय टीम की जीत में दीप्ति शर्मा का अहम रोल रहा. दीप्ति ने तीन विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर ढकेलने में मदद की. भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पराजित किया था. अब टीम इंडिया अपने तीसरे मैच में 18 फरवरी को इंग्लैंड का सामना करेगी.
119 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 3.3 ओवरों में ही 32 रन जोड़ दिए. शेफाली ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए, वहीं स्मृति मंधाना ने 10 रनों की पारी खेली. शेफाली वर्मा और स्मृति के आउट होने के बाद पिछले मैच की स्टार प्लेयर जेमिमा रोड्रिगेज (1 रन) से अच्छे खेल की आस थी, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाईं, जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन हो गया.
इसके बाद ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर ने 72 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 32 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस दौरान ऋचा ने पांच चौके लगाए. वहीं हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 33 रनों की पारी खेली. भारत ने 11 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया.
टेलर-कैंपबेल ने की शानदार बैटिंग
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही कप्तान हेली मैथ्यूज (2 रन) का विकेट गंवा दिया. हेली को पूजा वस्त्राकर ने ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद स्टेफनी टेलर और शेमैन कैंपबेल ने 73 रनों की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला. पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 29 रन था. टेलर ने इसके बाद रन गति को बढ़ाने का जिम्मा उठाते हुए आठवें से 12वें ओवर तक हर ओवर में एक-एक चौका जड़ा.
..फिर दीप्ति की फिरकी का चला जादू
अब तक धीमी बल्लेबाजी कर रही कैंपबेल ने 13वें ओवर में पूजा की गेंद को चौके के लिए भेजा. मैच के 14वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंद एक बार फिर दीप्ति को थमाई. दीप्ति ने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए चार गेंद के अंदर कैंपबेल और टेलर को चलता कर टीम की वापसी कराई. टेलर ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह जबकि कैंपबेल ने 36 गेंद की पारी में तीन चौके लगा. फिर स्मृति मंधाना ने अगले ओवर में शिनेल हेनरी (दो रन) को रन आउट किया जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 77 रन से चार विकेट पर 79 रन हो गया.
बाद में शडीन नेशन ने उपयोगी बैटिंग कर टीम को छह विकेट पर 118 रनों के स्कोर तक ले जाने में मदद की. नेशन 18 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहीं. दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन सफलता हासिल की. वहीं रेणुका सिंह (चार ओवर में 22 रन) और पूजा वस्त्राकर (चार ओवर में 21 रन) ने भी एक-एक विकेट लिए.
aajtak.in