IND vs WI: डेब्यू में ही फ्लॉप हुए टीम इंडिया के आवेश खान, 6 ओवर में लुटवा दिए 54 रन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में खेलने का चांस मिला था. आवेश इस मौके को भुना नहीं पाए और डेब्यू मैच में उनकी गेंदों पर खूब रन बने. आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही फरवरी 2022 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Advertisement
आवेश खान (दाएं ओर) आवेश खान (दाएं ओर)

aajtak.in

  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • भारत-विंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
  • डेब्यू मुकाबले में बेअसर साबित हुए आवेश

विंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले आवेश खान तो खासे महंगे साबित हुए. आवेश खान ने 6 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने नौ रन प्रति ओवर की दर से 54 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. ऐसे में आवेश के लिए ओडीआई डेब्यू भूल जाने वाला रहा.

Advertisement

प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मिला चांस

आवेश खान को फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. इसके साथ ही आवेश खान वनडे खेलने वाले भारत के 244वें खिलाड़ी बन गए. यही नहीं आवेश खान कैरेबियाई धरती पर वनडे डेब्यू करने वाले सातवें भारतीय हैं. आखिरी बार कुलदीप यादव ने साल 2017 में कैरेबियाई धरती पर वनडे डेब्यू किया था. इन दोनों के अलावा अभिषेक नायर (2009), टीनू योहानन (2002), नोएल डेविड (1997), अभय कुरुविला (1997) और रॉबिन सिंह (1989) ने भी कैरेबियाई जमीं पर अपना वनडे डेब्यू किया था.

इसी साल किया था टी20 डेब्यू

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही इसी साल फरवरी में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. आवेश खान ने अबतक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.37 के औसत से 8 विकेट अपने नाम किए हैं. आवेश के टी20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट रहा है.

Advertisement

25 साल के आवेश खान ने भी आईपीएल 2022 में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. आवेश ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए कुल 13 मुकाबलों में भाग लिया. इस दौरान आवेश खान ने 23.11 के औसत से 18 विकेट चटकाए थे.

भारत को था 312 रन का टारगेट

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित ओवर्स में 6 विकेट पर 311 रन बनाए थे. शाई होप होप ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 115 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 74 और काइल मेयर्स ने 39 रनों का योगदान दिया था. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement