Ind Vs Wi 1st T20, Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोलकाता में पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला किया है. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने डेब्यू किया है. जबकि ईशान किशन ओपनिंग करेंगे.
भारत की प्लेइंग-11 (Team India Playing 11): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को देखें तो दो लेग स्पिनर को मौका दिया गया है, जबकि दो तेज गेंदबाज खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने इस बार दो ऑलराउंडर को खिलाया है, लेकिन श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 को मौका नहीं मिला है.
वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11 (West Indies Playing 11) : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉवमैन पावेल, कायरन पोलार्ड (कप्तान), रॉस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, एकेल हुसैन, ओडिएन स्मिथ, फैबिएन एलेन, शेल्डन कॉटरेल
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के वक्त कहा कि हम यहां पर जब भी खेलते हैं, तो एक अलग ही पिच देखने को मिलती है. बॉलिंग पहले करने का फैसला इसलिए लिया, ताकि हमें स्कोर सेट मिले और हम उसे पार करने की कोशिश करें. रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि हमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए भी तैयार होना है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया को इस सीरीज़ में कुल तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं, तीनों ही मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप होना है और टीम इंडिया का मिशन मेलबर्न शुरू हो गया है.
aajtak.in