Ind vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को आयोजित दूसरे टी20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर का जलवा देखने को मिला. मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने महज 44 गेंदों पर नाबाद 74 की पारी खेली. इस दौरान श्रेयस के बल्ले से छह चौके एवं चार छक्के शामिल रहे. श्रेयस की पारी की बदौलत भारत ने 17 गेंद बाकी रहते 184 रनोंं का बड़ा लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
पहले मुकाबले में भी मचाया था धमाल
लखनऊ में आयोजित पहले मुकाबले में भी श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला था. उस मुकाबले में श्रेयस अय्यर 28 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस दौरान श्रेयस ने पांच चौके एवं दो छक्के उड़ाए थे. श्रेयस को आउट करने में श्रीलंकाई गेंदबाज अबतक नाकाम रहे हैं. दो मुकाबलों में श्रेयस अबतक आउट हुए बिना 131 रन बना चुके हैं.
टीम मैनेजमेंट को दिया जवाब
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबलों में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. फिर तीसरे टी20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. क्योंकि विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी बायोबल छोड़ कर छुट्टी पर चले गए थे. विंडीज के खिलाफ उस तीसरे मुकाबले में श्रेयस ने 16 गेंदों पर 25 रनोंं का योगदान दिया था. श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन कर टीम प्रबंधन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. साथ ही, यह संदेश दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
श्रेयस को लेकर रोहित ने दिया था ये बयान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ने श्रेयस को नहीं खिलाने को लेकर अपनी बात रखी थी. रोहित ने कहा था, 'श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में नहीं रखना मुश्किल फैसला होता है. हमें मैच में ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो बीच में गेंदबाजी भी कर सके. इसी कारण हम श्रेयस को एकादश में शामिल नहीं कर सके. यह हमेशा अच्छा ही होता है कि आपकी टीम में जगह बनाने के लिए इतना कड़ा कॉम्पिटिशन हो, जिसमें कई प्लेयर्स को बैठाना पड़े.
टी20 में मिले हैं कम मौके
श्रेयस अय्यर को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बहुत कम मौके मिले हैं. अय्यर उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 दोनों टीमों में चुना गया. अय्यर ने अब तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.45 की औसत से 736 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले हैं.
aajtak.in