IND Vs SL: धर्मशाला में टीम इंडिया की मस्ती, सिराज-ईशान ने गाया शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' फिल्म का गाना

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच होना है. टीम इंडिया बस में यहां पहुंची, तो खिलाड़ी मस्ती के मूड में नज़र आए.

Advertisement
Team India Team India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा मैच
  • बीसीसीआई ने शेयर किया टीम इंडिया का वीडियो

IND Vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को धर्मशाला में दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं और खिलाड़ियों की मस्ती भी जारी है. भारत इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है और श्रीलंका की नज़र वापसी पर है. 

टीम इंडिया के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचे, तो मस्ती के मूड में नज़र आए. टीम बस में मोहम्मद सिराज और ईशान किशन ‘मैं हूं ना’ गाने को गुनगुनाते हुए दिखे. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी साझा किया है. 

Advertisement

ईशान किशन ने पहले टी-20 मुकाबले में शानदार पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था. ऐसे में अब दूसरे टी-20 में भी हर किसी की नज़र ईशान किशन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर होगी. 

अगर मोहम्मद सिराज की बात करें तो वह टीम का हिस्सा हैं, लेकिन पहले टी-20 में उन्हें मौका नहीं मिला था. अब जब दीपक चाहर टीम से बाहर हुए हैं, ऐसे में मोहम्मद सिराज के लिए प्लेइंग-11 में मौका बन सकता है. 

टीम इंडिया की नज़र आखिरी दो मैच जीतकर वर्ल्डरिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी. टीम इंडिया अभी तक लगातार 10 टी-20 मुकाबले जीत चुकी है, जबकि लगातार 12 जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है. अगर टीम इंडिया श्रीलंका को भी क्लीन स्वीप कर लेती है, तो रिकॉर्ड उसके नाम होगा. साथ ही भारत की ये लगातार तीसरी टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप होगी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement