IND vs SA: अफ्रीकी पारी के 20वें ओवर में ही पक्की हो गई टीम इंडिया की जीत!

यजुवेंद्र चहल ने 20वें ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (38) और वान डेर डुसैन (22) को पवेलियन भेजकर अफ्रीकी टीम की लय बिगाड़ दी और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.

Advertisement
यजुवेंद्र चहल की फिरकी का दम यजुवेंद्र चहल की फिरकी का दम

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है. साउथेम्प्टन में खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और गेंदबाजों ने भी कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. अफ्रीकी पारी के 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर तय हो गया कि भारत की इस मैच में जीत पक्की हो गई.

Advertisement

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ. शुरुआती 25 ओवरों में भारत के शानदार प्रदर्शन में यजुवेंद्र चहल की जोरदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा, अगर चहल के पिछले प्रदर्शन के आधार पर देखें तो भारत यह मैच जीत जाएगा.

फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटकने के साथ ही 5.10 की औसत से 10 ओवर में 51 रन दिए. उनकी गेंदबाजी किफायती रही क्योंकि उनके स्पेल में 3 सिर्फ बार ही गेंद सीमारेखा के पार गई, जिसमें एक चौका और 2 छक्के लगे.

इससे पहले चहल ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआती 25 ओवरों की पारी के दौरान 5 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट झटक लिये थे. मुकाबले में भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने हाशिम अमला (6) को कैच आउट कराकर दिलाई. अगली सफलता भी बुमराह के हिस्से में गई, लेकिन इसके बाद भारत को दोहरी सफलता चहल के खाते में गई.

Advertisement

यजुवेंद्र चहल ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (38) को 20वें  ओवर की पहली गेंद पर और वान डेर डुसैन (22) को उसी ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन भेजकर अफ्रीकी टीम की लय बिगाड़ दी.

24वीं बार 2 या उससे ज्यादा विकेट निकाले

यजुवेंद्र चहल के वनडे करियर का यह 42वां मैच है और पिछले 41 मैचों में उन्होंने 23 बार 2 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. इन 23 मौकों में भारत को हर बार जीत मिली है. यह 24वां मौका है जब चहल ने किसी मैच में कम से कम 2 विकेट झटके हैं, उनके पिछले रिकॉर्ड के आधार पर देखा जाए तो टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिल सकती है.

चहल ने इस मैच से पहले 13 मैचों में 2 विकेट और 7 बार 3 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 1-1 मौकों पर उन्होंने 4, 5 और 6 विकेट झटके. उनके करियर के 7 मैचों में ऐसे भी मौके आए जब उनके खाते में एक भी विकेट नहीं गया. हालांकि चहल का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी साल आया जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी और कंगारुओं के खिलाफ मेलबर्न में 19 जनवरी को हुए मुकाबले में 42 रन देकर 6 विकेट निकाले थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement