India vs SA, Rishabh Pant: गावस्कर के बाद अब गंभीर भी ऋषभ पंत पर उखड़े, बोले- एल्गर से सीखो टेस्ट क्रिकेट

पंत ने तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को विकेट से आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था जिसे वह पूरी तरह से मिस कर गए. पंत ने इसके पहले सिर्फ 2 गेंदें ही खेली थी. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद उन्हें सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर कई खिलाड़ियों ने लताड़ लगाई है.

Advertisement
Rishabh Pant (Getty) Rishabh Pant (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • ऋषभ पंत पर बिगड़े गौतम गंभीर
  • बोले, 'डी एल्गर से सीखो'

जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने के बाद ऋषभ पंत के कई पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर हैं. दरअसल, तीसरे दिन पंत गुस्से में एक लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हो गए थे. पंत ने तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था, जिसे वह पूरी तरह से मिस कर गए. पंत ने इसके पहले सिर्फ 2 गेंदें ही खेली थीं. ऋषभ पंत (0) के आउट होने के बाद उन्हें सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर कई खिलाड़ियों ने लताड़ लगाई है. 

Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि उनका तरीका देख निराश होने के लिए बहुत छोटी सी बात होगी. गंभीर ने कहा, 'ऋषभ पंत का विकेट देखने के बाद निराश होना एक मामूली सी बात होगी, आप टेस्ट क्रिकेट को इस तरह से नहीं खेल सकते हैं. आप टेस्ट क्रिकेट में रन कैसे बनाते हैं उसके बारे में डीन एल्गर की पारी से सीख सकते हैं.' यह सवाल गंभीर से पोस्ट मैच शो के दौरान पूछा गया था. 

स्लेजिंग ने बिगाड़ा ऋषभ पंत का ध्यान

भारत के लिए 58 टेस्ट खेल चुके गौतम गंभीर से ऋषभ पंत की स्लेजिंग के बारे में सवाल किया गया था, जिसके जवाब में गंभीर ने ऋषभ पंत के रवैये पर सवाल खड़े किए. पंत के क्रीज पर आते ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज आर.वेन डर डुसेन उनसे भिड़ गए थे, जिसके जवाब में पंत ने लापरवाह शॉट खेलकर अपना विकेट खो दिया था. गंभीर ने कहा, ' जब आपको कोई कुछ कहता है तब आपको उसका सामना करके आगे बढ़ना चाहिए तभी आप बतौर खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं.'

Advertisement

वहीं, मोर्ने मोर्कल का मानना है कि वह पंत का फील्ड में व्यवहार देखकर काफी हैरान हैं. जिस तरह से पंत आउट हुए उसके बाद भी वह स्लेजिंग कर रहे हैं.

सुनील गावस्कर ने भी जमकर लगाई थी क्लास

इसके पहले पूर्व सलामी बल्लेबाजी सुनील गावस्कर ने भी ऋषभ पंत को जमकर लताड़ लगाई थी.  गावस्कर ने कहा, 'इस शॉट को खेलने के बाद आप कोई बहाना नहीं बना सकते हैं, इसमें आपका यह नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी स्वीकार नहीं की जाएगी. रहाणे और पुजारा के विकेट के बाद आपको थोड़ी जिम्मेदारी दिखानी चाहिए न की लापरवाही.' 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी तक इस सीरीज में बल्ले से नाकाम रहे हैं. पंत की लापरवाही टीम इंडिया के चौथे दिन भारी पड़ सकती है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की दरकार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement