India vs SA, Slow Over Rate Rule: भारत ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट मैच में 113 रनों से मात दी थी. सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान पर किसी एशियाई टीम की यह पहली टेस्ट जीत रही. इसी बीच, सेंचुरियन में जीत के बावजूद भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई. सेंचुरियन टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर एक अंक का घाटा हो गया.
दरअसल, सेंचुरियन में स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया पर 20% का जुर्माना और टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट्स टेबल से एक अंक घटाए जाने की पेनाल्टी मिली थी. ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के नए नियमों के मुताबिक अब स्लो ओवर पर जुर्माने के साथ प्वाइंट्स टेबल से अंक कम भी किए जाएंगे.
रविवार को दूसरे टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल द्रविड़ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ' हम 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरे थे और गर्मी भी काफी थी, जिससे हम 1 ओवर पीछे रह गए, हम इस पर आगे अच्छे से काम करेंगे... एक-एक अंक हमने मेहनत से कमाया है और आगे चलकर इसकी वजह से हमें दिक्कत न हो इसके लिए इसको सुधारने की जरूरत है.'
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
आपको बता दें कि ICC के नियम के अनुसार अगर कोई भी टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो उस पर जुर्माने के साथ उसके खाते से अंक भी घटाए जाएंगे. टीमें अपने निर्धारित समय से जितने ओवर शॉर्ट रहती हैं उन पर उतने ही अंको की पेनाल्टी लगाई जाती है.
भारतीय टीम इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी यह पेनाल्टी झेल चुकी है. टीमों को टेस्ट क्रिकेट के नियमों के मुताबिक एक घंटे में 15 ओवर फेंकने होते हैं. वनडे और टी-20 में 14 ओवर प्रति घंटे फेंकने का नियम है.
टेस्ट चैम्पियनशिप के नियमों के मुताबिक टीम को जीत के लिए 12 और ड्रॉ पर 4 अंक दिए जाते हैं. 2019 में टेस्ट मैचों की सीरीज के आधार पर अंक दिए जाते थे. 2 मैचों की सीरीज जीतने पर 60 अंक मिलते थे. स्लो ओवर रेट की वजह से कई टीमों को जीत दर्ज करने के बावजूद भी बड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है.
टीम इंडिया के लिए स्लो ओवर रेट काफी चिंता का विषय है, कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में विस्तार से बात की. ICC के इस नियम की काफी आलोचना भी हो चुकी है. अभी तक इंग्लैंड स्लो ओवर रेट की वजह से अपने 10 अंक गंवा चुकी है.
aajtak.in