Ind vs SA 3rd ODI Match: आज भारतीय टीम रचेगी इतिहास, साउथ अफ्रीका को उसी के घर में रौंदने का दूसरा सुनहरा मौका

आज (21 दिसंबर) भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलना है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला पार्ल में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम को 4.30 बजे से शुरु होगा. फिलहाल दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

Advertisement
केएल राहुल और साई सुदर्शन. (Getty) केएल राहुल और साई सुदर्शन. (Getty)

aajtak.in

  • पार्ल,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

India vs South Africa 3rd ODI Match: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज (19 दिसंबर) का दिन बेहद खास है. केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का है.

यह तीसरा मैच पार्ल में भारतीय समयानुसार शाम को 4.30 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है, तो वो सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लेगी.

Advertisement

केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका

इस वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी संभाल रहे हैं. इस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम की यह अब तक के इतिहास में किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में दूसरी जीत होगी. अब तक भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी जमीन पर कुल 8 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं.

इसमें से एक में भारतीय टीम को जीत मिली है. यह एकमात्र सीरीज 2018 में जीती थी. अब भारतीय टीम अफ्रीकी जमीन पर यह 9वीं वनडे सीरीज खेल रही है. ऐसे में केएल राहुल के पास यह सीरीज जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

भारत और अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का रिकॉर्ड

कुल वनडे सीरीज: 8
भारत जीता: 1
साउथ अफ्रीका जीता: 7

वनडे में भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का दबदबा

Advertisement

यदि वनडे फॉर्मेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा कमजोर नजर आता है. ओवरऑल वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच कुल 93 मैच खेले गए, जिसमें से अफ्रीका ने 51 और भारत ने 39 मैच जीते हैं. 3 मुकाबले बेनतीजा रहे.

जबकि साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में भी भारत पर हावी रहती है. यहां दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 39 मुकाबले खेले गए, जिसमें से मेजबान अफ्रीकी टीम ने 26 मैच जीते हैं. जबकि भारतीय टीम को सिर्फ 11 ही मैचों में जीत हासिल हुई. दो मुकाबले बेनतीजा रहे.

भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड

कुल वनडे मैच: 93
भारत जीता: 39
साउथ अफ्रीका जीता: 51
बेनतीजा: 3 

भारत-अफ्रीकी टीम का वनडे रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में)

कुल वनडे: 39
साउथ अफ्रीका जीता: 26
भारत जीता: 11
बेनतीजा: 2

तीसरे वनडे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्यूरन हेंड्रिक्स.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement