India vs SA, KL Rahul : केएल राहुल बने भारतीय टीम के 34वें टेस्ट कप्तान, 2021 ने बदली किस्मत

राहुल हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी कप्तान चुने गए थे. केएल राहुल टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी बने हैं.

Advertisement
KL Rahul (Getty) KL Rahul (Getty)

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • केएल राहुल बने भारतीय टीम के 34वें टेस्ट कप्तान
  • वनडे सीरीज में भी संभालेंगे टीम की कमान

जोहानिसबर्ग में सोमवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर इंतजार कर रही थी. कप्तान विराट कोहली पीठ में दर्द के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए और उनकी जगह सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे. राहुल हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी कप्तान चुने गए थे. केएल राहुल टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी बने हैं.

Advertisement

KL Rahul: 2021 रहा खास

इसके पहले राहुल को रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया था. राहुल के लिए पिछला साल काफी खास रहा है. पिछले साल टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद राहुल लगातार बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सेंचुरियन में जीत के लिए भी उनकी पारी काफी अहम रही थी. राहुल ने संचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 123 रनों की पारी खेली थी. एक समय केएल राहुल को लग रहा था कि वह अब टेस्ट टीम में कभी वापसी नहीं कर पाएंगे. 

शतक ने दिलाई भारत को जीत

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को 2019 में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में वापसी की थी. राहुल ने वापसी के बाद खेले 5 टेस्ट मुकाबलों मे 2 शतक जड़े हैं. टीम इंडिया ने उन दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की. राहुल ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 129 और सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 123 रन बनाए. 5 टेस्ट की 10 पारियों में 46.10 की औसत से 461 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है. 

Advertisement

वनडे में भी संभालेंगे टीम की कमान

टेस्ट फॉर्मेट के अलावा राहुल ने टी20 में भी शानदार खेल दिखाया है. टी20 में राहुल ने 11 मैचों में 289 रन बनाए, जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. राहुल को बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला. रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के पूरे दौर से बाहर हो गए और टेस्ट में उनकी जगह केएल राहुल को उपकप्तानी और वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया. 

सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम से जोहानिसबर्ग में भी जीत की उम्मीद है, इस मैदान पर भारतीय टीम एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं हारी है. खेले 5 मैचों में 2 में जीत और 3 ड्रॉ रहे. पहले टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए फेवरेट मानी जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement