IND vs SA, 1st ODI Playing 11: क्या होगी टीम इंडिया की XI..? दो स्पिनर को मिल सकता है मौका

Playing 11 of India vs South Africa 1st ODI Match: स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कमी भारत को इस फॉर्मेट में जरूर खलेगी. पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना चुके केएल राहुल को एक बार फिर से रोहित की गैरमौजूदगी की वजह से ओपनिंग का जिम्मा संभालना पड़ेगा.

Advertisement
KL Rahul (Getty) KL Rahul (Getty)

aajtak.in

  • पार्ल,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे आज
  • चहल और अश्विन दोनों को मिल सकता है मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से (19 जनवरी) होनी है, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तान केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं. राहुल के लिए यह सीरीज बतौर कप्तान पहली सीरीज है. टीम इंडिया लंबे अरसे बाद अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ वनडे फॉर्मेट में उतरेगी. पार्ल में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 से खेला जाएगा.

Advertisement

स्टाल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कमी भारत को इस फॉर्मेट में जरूर खलेगी. पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना चुके केएल राहुल को एक बार फिर से रोहित की गैरमौजूदगी की वजह से ओपनिंग का जिम्मा संभालना पड़ेगा. राहुल ने मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दे दी थी. वहीं, राहुल ने इस बात का भी संकेत दिया था कि वह वेंकटेश अय्यर को ऑलराउंडर की भूमिका में खिलाना चाहते हैं. राहुल ने कहा था कि वेंकटेश नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह एक उम्मीदवार हो सकते हैं. 

कौन करेगा पारी की शुरुआत

कप्तान राहुल के साथ शिखर धवन पारी की शुरुआत का जिम्मा संभालेंगे, वहीं लंबे वक्त के बाद नंबर 3 पर विराट कोहली बिना कप्तानी के दबाव के मैदान पर उतरेंगे. इनके अलावा मध्यक्रम में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. नंबर 6 पर वेंकटेश अय्यर और नंबर 7 पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर की भूमिका में दिख सकते हैं. 

Advertisement

पार्ल की पिच पर स्पिनर को भी ?

पार्ल की पिच पर स्पिनर को भी मदद मिल सकती है, जिससे टीम इंडिया अश्विन के साथ युजवेंद्र चहल के साथ मैदान पर उतरने की पूरी उम्मीद है. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चहर टीम की तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते नजर आएंगे.

टीम इंडिया के लिए साल 2018 में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिलकर 6 मैचों में 33 विकेट विकेट झटक कर टीम इंडिया को 6 मुकाबलों की सीरीज में 5-1 से जीत दिलाई थी. चहल से अश्विन के साथ मिलकर उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद रहेगी.

संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement