रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक, लोकेश राहुल (57) और कप्तान विराट कोहली (77) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 337 रनों की चुनौती रखी है. अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाहर चल रहे शिखर धवन के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए राहुल और इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई.
इन दोनों ने बारिश की आशंका के बीच टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम को 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रनों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया. ट्विटर पर भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
बता दें कि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है. भारत इससे पहले हर बार जीता है. इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है. उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था. भारत ने पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 336/5 रन बनाए. वर्ल्ड कप में यह न सिर्फ भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. बल्कि इस टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) में किसी भी देश का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 334/9 रन बनाए थे.
तरुण वर्मा