IND vs Pak U19 WC: फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के सामने 173 रनों का टारगेट

U19 World Cup Semifinal India vs Pakistan: भारतीय गेंदबाजों ने पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया. पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों को छू सके.

Advertisement
India vs Pakistan U19 World Cup Semifinal Live India vs Pakistan U19 World Cup Semifinal Live

aajtak.in

  • पोटचेफ्स्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका),
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

  • भारत-पाकिस्तान के बीच आज Under 19 World Cup का सेमीफाइनल
  • भारत के पास 7वीं बार U19 World Cup के फाइनल में पहुंचने का मौका
भारतीय गेंदबाजों ने पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया. पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों को छू सके.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों के सामने हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके. नौ के कुल स्कोर पर पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले मोहम्मद हुरैरा (4) और 34 के कुल स्कोर पर फहाद मुनीर (0) पवेलियन लौट लिए.

Advertisement

दूसरे सलामी बल्लेबाज हैदर अली और कप्तान रोहेल नजीर ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की.

77 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाने वाले हैदर 96 के कुल स्कोर पर आउट हो गए और इसी के साथ पाकिस्तान के विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया.

कप्तान 169 के कुल स्कोर पर टीम के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 102 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे.

अंत में मोहम्मद हैरिस ने 21 रन बनाकर टीम की नैया पार लगाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा आगे नहीं जा सके. भारतीय अंडर-19 टीम के लिए सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट लिए. कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के हिस्से दो-दो विकेट आए. अथर्व अंकोलकर और यशस्वी जायसवाल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.

Advertisement

प्लेइंग इलेवन:

भारत अंडर 19: यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह.

पाकिस्तान अंडर 19: हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर (कप्तान), फहाद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हैरिस, इरफान खान, अब्बास आफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement