IND vs PAK Tension: पाकिस्तानी एंकर के रोने-धोने पर एक्सपर्ट ने कहा- आपके सुकून के लिए जंग तो नहीं लड़ सकते

पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के बाकी मैचों को दुबई में कराने का फैसला लिया है. भारत के जवाबी कार्रवाई के बाद पीसीबी ने ये फैसला लिया. भारत के जवाबी हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचा था.

Advertisement
PSL Players and Pakistani Anchor PSL Players and Pakistani Anchor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के साथ चल रहे सैन्य टकराव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित करने का फैसला किया है. पीसीबी ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि टूर्नामेंट में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ी पूरे हालात को लेकर चिंतित थे.

PSL के शिफ्ट होने से बौखलाई पाकिस्तानी एंकर

पीसीबी ने शुक्रवार (9 मई) की सुबह बयान जारी करके कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी 8 मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में आयोजित किए जाएंगे. पहले इनका आयोजन रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होना था. बयान के अनुसार इन मैचों का कार्यक्रम निर्धारित समय पर साझा कर दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत के जवाबी प्रहार से थर्राया पाकिस्तान, PSL दुबई में श‍िफ्ट, कराची किंग्स-पेशावर जाल्मी का मैच टला

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीट पीएसएल के दुबई में शिफ्ट होने से लाइव शो में एक पाकिस्तानी एंकर बौखला हो गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पाकिस्तानी एंकर कहती है, 'क्या आईपीएल दुबई जा रहा है क्या? आपका पीएसएल प्रभावित हो रहा है. भारत ने आपकी क्रिकेट रुकवाई, आर्थिक रूप से चोट पहुंचाई. एक ड्रोन से आपका पीएसएल इफेक्ट होकर गया.'

एंकर ने कहा कि जब तक IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) भारत से बाहर नहीं जाता है तो उन्हें सुकून मिलेगा. हालांकि उस एंकर को स्टूडियो में बैठे एक्सपर्ट ने ही खरी-खरी सुना दी. एक्सपर्ट ने कहा कि आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते. एक अन्य एक्सपर्ट ने कहा कि ये पाकिस्तान के सुकून की बात है.

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला करते हुए रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर भी ड्रोन अटैक क‍िया था. इस स्टेडियम में (8 मई) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था, जिसमें पेशावर और कराची की टीमें आमने-सामने होने वाली थीं. भारत के जवाबी हमले के बाद वो मैच स्थगित कर दिया गया. अब उस मैच के साथ-साथ पीएसएल 2025 के बाकी मैच दुबई में कराए जाएंगे.

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद पीएसएल का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement