'कभी PAK नहीं जाऊंगा...', पाकिस्तान की हालत देख डरा कीवी क्रिकेटर, बांग्लादेशी खिलाड़ी रिशाद हुसैन ने सुनाई पूरी कहानी

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डेरिल मिचेल अब दोबारा कभी पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं. मिचेल भी पीएसल 2025 में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा रहे.

Advertisement
Daryl Mitchell (@Getty Images) Daryl Mitchell (@Getty Images)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

भारत-PAK के बीच तनाव के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बाकी 8 मैचों को दुबई में कराना चाहता था, लेकिन उसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने झटका दे दिया. अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मेजबानी की मंजूरी देने से मना कर दिया. इसके बाद तो पीसीबी के पास टूर्नामेंट को स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था.

Advertisement

अब पाकिस्तान नहीं जाने चाहते डेरिल मिचेल

टूर्नामेंट स्थगित होने के चलते पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों को पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ले जाया गया, जहां से उन्होंने अपने-अपने देश के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स पकड़ीं. दुबई पहुंचने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर रिशाद हुसैन ने कहा कि वो पाकिस्तान से लौटकर राहत महसूस कर रहे है. लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा रहे रिशाद ने कहा जिस हवाई अड्डे से उनका चार्टर्ड विमान भरा था, उस पर 20 मिनट बाद ही मिसाइल अटैक हुआ था.

रिशाद हुसैन ने क्रिकबज से कहा, 'दुबई पहुंचने के बाद पता लगा कि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही वहां मिसाइल हमला हुआ था. यह खबर डरावनी और दुखद थी. दुबई पहुंचने के बाद हम राहत महसूस कर रहे हैं. मेरे परिवार ने कई रातें बिना सोए बिताईं. जब भी मैं खेलने जाता हूं, तो मेरा परिवार मेरे लिए चिंतित रहता है, चाहे स्थिति सही हो या नहीं. जब उन्होंने पाकिस्तान के बारे में समाचार सुना कि जगह-जगह बम विस्फोट और मिसाइल हमले हो रहे हैं, तो वे स्वाभाविक तौर पर तनाव में आ गए.'

Advertisement

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डेरिल मिचेल तो अब दोबारा पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं. मिचेल भी पीएसएल 2025 में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा रहे. रिशाद हुसैन कहते हैं, 'सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीसे, टॉम करन... सभी बहुत डरे हुए थे. दुबई में उतरते ही डेरिल मिचेल ने मुझसे कहा कि वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासकर इस तरह के हालात में. वे सभी डरे हुए थे.'

रिशाद हुसैन और शाहीन आफरीदी, फोटो: (Getty Images)

बच्चे की तरह रोने लगे थे टॉम करन...

इंग्लिश क्रिकेटर टॉम कुरेन की दुर्दशा को याद करते हुए रिशाद हुसैन ने कहा, 'टॉम करन एयरपोर्ट पर गए, लेकिन सुना कि वो बंद हो गया है. फिर वो एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगे. उन्हें संभालने के लिए दो या तीन लोगों की जरूरत पड़ी.'

लेग-स्पिनर रिशाद हुसैन और तेज गेंदबाज नाहिद राणा पीएसएल 2025 में भाग लेने वाले दो बांग्लादेशी खिलाड़ी थे. रिशाद लाहौर कलंदर्स और नाहिद पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे थे. रिशाद ने कहा, 'नाहिद राणा बहुत शांत थे, शायद तनाव के कारण. मैं उनसे लगातार कहता रहा कि वो टेंशन ना लें, हमें कुछ नहीं होगा. हम सुरक्षित दुबई पहुंच गए.'

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला करते हुए रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर भी ड्रोन अटैक क‍िया था. इस स्टेडियम में (8 मई) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था, जिसमें पेशावर और कराची की टीमें आमने-सामने होने वाली थीं. भारत के जवाबी हमले के बाद ही पीएसएल को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने का फैसला किया गया था. हालांकि उस फैसले को चंद घंटे में बदलना पड़ा.

Advertisement

पीएसएल 2025 की शुरुआत इस बार 11 अप्रैल को हुई थी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी के बाद PSL का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी बिक नहीं पाए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement