India vs Pakistan: 'भारत दौरे पर जासूसी करने गई थीं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की पत्नियां', पूर्व PCB चीफ का बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2012-13 में भारत का दौरा किया था. वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज में दोनों देशों ने एक-एक मुकाबले जीते.

Advertisement
Zaka Ashraf Zaka Ashraf

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST
  • 2012-13 में भारत आई थी PAK टीम
  • अब पीसीबी के पूर्व चीफ ने दिया बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन ज़ाका अशरफ ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है. ज़ाका अशरफ ने बताया कि साल 2012-13 में भारत के दौरे के दौरान पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेटरों के साथ उनकी पत्नियों को भेजा था, ताकि खिलाड़ियों पर निगरानी रखी जा सके. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार सीरीज 2012-13 में खेली गई थी.

ज़ाका अशरफ ने कही ये बात

Advertisement

ज़ाका अशरफ ने कहा, 'मेरे कार्यकाल के दौरान जब हमारी टीम भारत दौरे पर गई थी, तो मैंने सलाह दी थी कि खिलाड़ियों की सभी पत्नियां उनके साथ होंगी. यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि कोई विवाद पैदा न हो क्योंकि भारतीय मीडिया हमेशा इसकी तलाश में रहता है. पत्नियों को भेजने का मकसद खिलाड़ियों पर भी नज़र रखना था.

उन्होंने आगे कहा, 'सभी ने इसे अच्छे तरीके से लिया और भारत चले गए. हर कोई अनुशासित रहा. हर बार जब भी कोई पाकिस्तान टीम भारत का दौरा करती थी, तो उनका देश हमेशा हमें फंसाने और हमारे खिलाड़ियों और देश की छवि खराब करने की कोशिश करता था. इसलिए यह तरीका अपनाकर इन चीजों से बचा जा सकता था.

रमीज राजा का प्रस्ताव हुआ था खारिज

राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों में खटास आने के चलते भारत-पाक की टीमें अभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं. केवल आईसीसी आयोजनों में ही दोनों देशों की भिड़ंत होती है. पीसीबी के मौजूदा चेयरमैन रमीज राजा ने भारत, पाकिस्तान समेत चार देशों के बीच सीरीज करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे आईसीसी की हालिया बैठक में खारिज कर दिया गया.

Advertisement

पाकिस्तान ने जीता था ODI सीरीज

पिछली बार जब 2012-13 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी, तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. जहां वनडे सीरीज में पाकिस्तानी टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों देश एक-बार फिर आमने-सामने होंगे. भारत ने पिछली बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement