India Vs Pakistan ODI World Cup 2023 Match: वर्ल्ड कप में कब-कहां होगी भारत vs पाकिस्तान की टक्कर, देखें पूरा शेड्यूल

India Vs Pakistan ODI World Cup Match Venue, Date: ICC ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और पाकिस्तान का बहुप्रत‍िक्ष‍ित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती दो मैच हैदराबाद में खेलेगी.

Advertisement
India vs pakistan odi world cup 2023 match India vs pakistan odi world cup 2023 match

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

India vs Pakistan ODI World Cup Match in Ahmedabad Narendra Modi Stadium: ICC ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत पहली बार क्रिकेट इतिहास में पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रत‍िक्ष‍ित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. जबकि टूर्नामेंट का आगाज इसी मैदान पर 5 अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा.

Advertisement

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वल‍िफायर 1 टीम के ख‍िलाफ खेलेगी. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा.

क्ल‍िक करें: ये रहा पूरा शेड्यूल : वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानिए फाइनल-सेमीफाइनल मैच कब और कहां होंगे

फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे.

मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा. विश्व कप में 10 टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ क्वालिफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी.

Advertisement

पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में होगा, जबकि अगले दिन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगी. भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु

पाकिस्तानी टीम का पूरा शेड्यूल 

6 अक्टूबर vs क्वालिफायर 1, हैदराबाद
12 अक्टूबर vs क्वालिफायर 2 , हैदराबाद 
15 अक्टूबर vs भारत , अहमदाबाद 
20 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 
23 अक्टूबर vs अफगान‍िस्तान, चेन्नई 
27 अक्टूबर vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई 
31 अक्टूबर vs बांग्लादेश, कोलकाता 
4 नवंंबर vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंंबर vs इंग्लैंड, कोलकाता

मुंबई और कोलकाता में होंगे सेमीफाइनल 

वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मुकाबले होंगे. प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए क्वालिफाई होंगी. पहला सेमीफाइनल 15 नवंंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

Advertisement

कौन सी टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल 

पहला सेमीफाइनल मुकाबला पहले और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच होगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement