Ind Vs Nz, Test Series: टी-20 वर्ल्डकप के बाद थक-हार कर आई टीम इंडिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड को टी-20 और टेस्ट दोनों सीरीज में हरा दिया है. टेस्ट में 1-0 से मात देने के बाद टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर भी पहुंच गई है.
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कप्तान विराट कोहली ने भी जीत का स्वाद चख लिया है, लेकिन इस टेस्ट सीरीज के हमें क्या मिला. ये भी एक सोचने वाली बात है, क्योंकि नए कोच राहुल द्रविड़ सिर्फ मौजूदा हालात ही नहीं बल्कि भविष्य की तैयारियों में भी जुटते हुए नज़र आ रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे फिर फेल, उप-कप्तानी पर खतरा
पहले टेस्ट में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कानपुर टेस्ट में भी ऐसा हुआ और वह बड़ा स्कोर करने से चूक गए. अजिंक्य रहाणे के पास मौका था कि घर में वह बेहतर प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म को वापस लाने की कोशिश करें लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ऐसे में अब ना सिर्फ अजिंक्य रहाणे की जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि उनकी उप-कप्तानी भी छिन सकती है.
माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा को टेस्ट में भी उप-कप्तानी मिल सकती है. रोहित शर्मा लगातार टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, वह लंबे वक्त से लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा भी हैं और अब वह टी-20 फॉर्मेट में कप्तान भी बन गए हैं.
क्लिक करें: 'पहले भी कहा है, फिर कह रहा हूं कोहली ही टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं'
चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट खोजा जाएगा?
अजिंक्य रहाणे की तरह ही चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म भी खराब चल रही है. पुजारा के बल्ले से भले ही फिफ्टी निकल रही हो, लेकिन जिस बड़ी पारी की उनसे टीम को उम्मीद है वो पूरी नहीं हो रही है. हालांकि, चेतेश्वर पुजारा की जगह पर अभी कोई खतरा नहीं दिख रहा है क्योंकि साउथ अफ्रीकी दौरे पर नंबर तीन के लिए उनके जैसा एक मजबूत बल्लेबाज जरूरी चाहिए.
लेकिन क्योंकि सीरीज तीन मैचों की है, ऐसे में सेलेक्टर्स की ओर से नंबर तीन के लिए उनके अलावा कुछ अन्य बल्लेबाजों को भी भेजा जा सकता है, जो जरूरत पड़ने पर काम आ सकें. साउथ अफ्रीका दौरे पर मौजूद भारत-ए टीम के प्रियंक पंचाल, अभिमन्यु मिथुन जैसे खिलाड़ियों के लिए इसके लिए ट्राई किया जा सकता है.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (टेस्ट सीरीज में)
मयंक अग्रवाल- 242 रन
श्रेयस अय्यर- 202 रन
शुभमन गिल- 144 रन
चेतेश्वर पुजारा- 95 रन
अजिंक्य रहाणे- 39 रन
दोनों मैचों में स्पिनर्स का जलवा, फास्ट बॉलर फेल!
कानपुर और मुंबई टेस्ट दोनों को देखें तो टीम इंडिया की ओर से सिर्फ स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है. बीच में एक स्पेल मोहम्मद सिराज की ओर से काफी शानदार डाला गया था, लेकिन उसके अलावा कुछ ज्यादा देखने को नहीं मिला.
हालांकि, भारत में स्पिनर्स ही हमेशा विकेट लेने के मामले में आगे रहते हैं लेकिन टीम इंडिया को अब साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, ऐसे में तेज गेंदबाजों का बेहतर करना जरूरी है. मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, ईशांत शर्मा जैसे प्लेयर्स इस सीरीज का हिस्सा थे. लेकिन साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी होगी.
भारत के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
• रविचंद्रन अश्विन- 14 विकेट
• अक्षर पटेल- 9 विकेट
• जयंत यादव- 5 विकेट
• रवींद्र जडेजा- 5 विकेट
• मोहम्मद सिराज- 3 विकेट
किंग कोहली की वापसी हुई, लेकिन शतक नहीं आया
कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप के बाद ब्रेक लिया था, मुंबई टेस्ट में उन्होंने वापसी भी की. लेकिन खराब फॉर्म का दौर अभी भी जारी है. वापसी के बाद पहली पारी में तो विराट कोहली जीरो पर ही आउट हो गए थे, वहीं दूसरी पारी में अच्छे टच में दिखने के बाद भी सिर्फ 36 रन ही बना पाए. ऐसे में विराट कोहली का 71वां शतक अभी भी इंतजार कर रहा है.
विराट कोहली के लिए साउथ अफ्रीका दौरा खास होने वाला है, क्योंकि यहां पर वो अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली का शतक का सूखा भी यहां खत्म होगा.
aajtak.in