Ind Vs Nz: टी-20 सीरीज से एक दिन पहले न्यूजीलैंड को झटका, नहीं खेलेंगे कैप्टन विलियमसन

टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है. कप्तान केन विलियमसन ने टी-20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया है, उन्होंने ऐसा टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए किया है.

Advertisement
Ind Vs NZ: kane willamson Ind Vs NZ: kane willamson

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • भारत-न्यूजीलैंड से बीच बुधवार से टी-20 सीरीज
  • टी-20 सीरीज में टिम साउदी बनेंगे कप्तान

Ind Vs Nz, Kane Willamson: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है. न्यूजीलैंड की ओर से अहम जानकारी दी गई है कि कप्तान केन विलियमसन टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. तेज़ गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे. हालांकि, केन विलियमसन टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.

दरअसल, केन विलियमसन टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए टी-20 सीरीज से आराम ले रहे हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने 14 नवंबर को दुबई में टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला और 15 नवंबर को वह भारत आ गई. 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाना है.

Advertisement


ऐसे में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को ये बड़ा झटका लगा है. केन विलियमसन ने टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. हालांकि, अंत में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई और न्यूजीलैंड का वर्ल्डकप जीतने का सपना टूट गया. 

टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टोड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमन, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमिसन, एडम मिल्ने, डी. मिचेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान)

गौरतलब है कि भारत की ओर से भी विराट कोहली समेत अन्य कुछ खिलाड़ी टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. विराट कोहली वैसे ही टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ चुके हैं, ऐसे में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. 

Advertisement

 

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज...
17 नवंबर, पहला टी-20 
19 नवंबर, दूसरा टी-20
21 नवंबर, तीसरा टी-20
पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर
दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement