टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया. सोमवार को मुकाबले के चौथे ही दिन भारत ने 372 रनों की विशाल जीत दर्ज की. भारतीय टीम के जीत के बावजूद यह टेस्ट मैच एजाज पटेल के नाम रहा, जिन्होंने एक पारी में भारत के सभी दस विकेट झटक लिए थे.
मुकाबले की समाप्ति के बाद रविचंद्रन अश्विन ने एजाज पटेल का खास इंटरव्यू लिया. इस दौरान एजाज ने करियर को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि वह शुरुआत में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन ऊंचाई कम होने के चलते उन्होंने स्पिन गेंदबाज बनने की ओर रुख किया. एजाज ने रविचंद्रन अश्विन की भी जमकर तारीफ की. बीसीसीआई ने इस इंटरव्यू को शेयर किया है.
एजाज पटेल ने कहा, 'यह मेरे लिए एक विशेष यात्रा रही है. यहां आकर वानखेड़े में खेलना और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना मेरे एवं मेरे परिवार के लिए बहुत खास है. मैं खुद को भाग्यशाली मानूंगा. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे यह मौका मिला, लेकिन यह लंबे समय तक गेंद को अच्छे एरिया में रखने के बारे में था. एक स्पिनर के रूप में कभी-कभी आपको वास्तव में वर्क करना पड़ता है. तीन दिनों में 72 या 73 ओवर डालने के चलते में काफी थक गया था.'
एजाज ने यह भी स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों ने उन पर काफी दबाव डाला. उन्होंने कहा, 'यह लंबे खेल खेलने के बारे में है, खासकर जब विकेट आपके अनुकूल हों और आपको कुछ मदद दे. हम जानते थे कि भारतीय टीम में स्पिन के अद्भुत खिलाड़ी हैं. आप लोगों ने मुझ पर काफी दबाव डाला.'
अश्विन ने पटेल की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली जर्सी सौंपी. अश्विन ने कहा, 'एक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार , माता पिता न्यूजीलैंड में जा बसे और पिता ने वर्कशॉप शुरू की. पटेल का यह सफर यादगार रहा है. अगर वह तेज गेंदबाज होते तो शायद यहां नहीं रहते.'
इसके बाद पटेल ने कहा कि वह शुरुआत में तेज गेंदबाज बनने की इच्छा रखते थे, लेकिन वह स्पिनर बनके खुश हैं. एजाज ने कहा, 'न्यूजीलैंड में मैं निश्चित रूप से पहले सीमर बनना चाहता था. अब भी कभी-कभार मैं सीम गेंदबाजी करना चाहता हूं. लेकिन मेरे पास वास्तव में एक तेज गेंदबाज बनने के लिए ऊंचाई नहीं है. इसलिए मैंने कई साल पहले स्पिन गेंदबाजी की ओर स्विच करने का फैसला किया.'
दूसरे टेस्ट में 14 विकेट लेने वाले पटेल ने कहा कि यह बहुत कठिन काम रहा है, लेकिन मैं अभी क्रिकेट में जहां हूं वहां पहुंचने के लिए बहुत आभारी हूं. एजाज ने अश्विन को लेकर कहा, 'आपकी यात्रा और दुनिया भर में विभिन्न परिस्थितियों में आपने कितने विकेट लिए हैं, यह देखना अद्भुत रहा है. मेरे लिए यह कुछ बेस्ट प्लेयर्स के पदचिह्नों पर चलने को था और आप निश्चित रूप से इस लिस्ट में हैं.'
भारत में अपनी यादों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत में शुरुआत में यह सिर्फ मैदान में क्रिकेट खेलने जैसा था क्योंकि आपको रबर की गेंद या भारी टेनिस गेंद से खेलने में मजा आता है. लेकिन न्यूजीलैंड में शायद यह अधिक व्यवस्थित है. हमारे परिवार में, भारतीय क्रिकेट के दीवाने हैं और हम अभी भी हर घंटे बैकयार्ड में खेलते हैं.'
aajtak.in