India vs New Zealand, Mumbai Test: अंपायर के गलत फैसले के बाद आगबबूला हुए विराट कोहली, बांउड्री लाइन के पास पटका अपना बल्ला, VIDEO

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट का आज पहला दिन है. अच्छी शुरुआत के बाद भारत की पहली पारी लड़खड़ा गई और उसने 80 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए. ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कप्तान विराट कोहली भी खास नहीं कर सके और बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए.

Advertisement
virat kohli (@BCCI virat kohli (@BCCI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • कोहली को आउट देने के फैसले पर मचा बवाल
  • खुद विराट कोहली भी इस निर्णय से हुए आगबबूला

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट के पहले दिन अच्छी शुरुआत के बाद भारत की पहली पारी लड़खड़ा गई और उसने 80 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए. ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कप्तान विराट कोहली भी खास नहीं कर सके और बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए. भारतीय कप्तान एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, जो काफी विवादास्पद निर्णय रहा.

Advertisement

विराट कोहली को आउट देने के निर्णय को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. खुद विराट कोहली भी तीसरे अंपायर के निर्णय से हैरान रह गए. यह पूरा वाकया भारतीय पारी के 30वें ओवर में ओवर में हुआ. एजाज पटेल की गेंद पर फ्रंट पैड पर टकराई और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के अपील करने के बाद मैदानी अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट करार दिया.

अंपायर अनिल चौधरी के उंगली उठाए जाने के तुरंत बाद कोहली ने डीआरएस का प्रयोग किया. रिप्ले से पता चला कि गेंद ने कोहली के बल्ले का किनारा लिया था, लेकिन यह पता लगाना मुश्किल था कि गेंद पैड से टकराने से पहले बल्ले से लगी या दोनों चीजें एक समय पर हुईं. तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने मैदानी अंपायर के फैसले के साथ जाना उचित समझा और उन्हें आउट करार दिया.

Advertisement

थर्ड अंपायर की ओर से आउट देते ही कोहली ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन के पास गए. दोनों ने काफी देर तक बात की, जिसके बाद कोहली भारी कदमों से पवेलियन की ओर चल दिए. पवेलियन लौटते समय कोहली काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने बांउड्री लाइन पर अपना बल्ला भी जोर से पटका .

चेंज रूम में लौटने के दौरान भी कैमरे की नजरें कोहली की ओर थी, जो अभी भी समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हुआ था. भारतीय कप्तान ने टीवी स्क्रीन पर अपने आउट होने के रिप्ले को देखकर काफी हैरान एवं परेशान दिखाई दिए. बाद में कमरे के अंदर जाने से पहले उन्होंने मनोरंजक प्रतिक्रिया व्यक्त की.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement