Ind Vs Nz: टीम इंडिया को डबल झटका, चोट के चलते फील्डिंग करने नहीं आए दो खिलाड़ी

India Vs New Zealand, Mumbai Test: न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भारत के दो खिलाड़ी फील्डिंग करने नहीं आए. बीसीसीआई की ओर से मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल को लगी चोट की जानकारी दी गई.

Advertisement
Shubman Gill (Photo: @BCCI) Shubman Gill (Photo: @BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • टीम इंडिया के दो प्लेयर्स को लगी चोट
  • फील्डिंग करने नहीं आए मयंक और गिल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. रविवार को मैच का तीसरा दिन है और इस दिन टीम इंडिया को डबल झटका लगा है. बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल घायल हुए, जिसकी वजह से वह फील्डिंग करने नहीं आए. 

मयंक अग्रवाल के अलावा शुभमन गिल भी फील्डिंग करने नहीं उतरे, ऐसे में दो खिलाड़ी फील्ड से बाहर रहे और अन्य खिलाड़ियों ने इनकी जगह फील्डिंग की. 

Advertisement

बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मयंक अग्रवाल को बैटिंग करते वक्त सीधे हाथ की कलाई पर चोट लगी थी, ये चोट दूसरी पारी में ही लगी थी. ऐसे में सावधानी बरतते हुए वह फील्डिंग करने नहीं उतरे हैं. 

वहीं, शुभमन गिल को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि शनिवार को फील्डिंग करते वक्त शुभमन गिल की उंगली कट गई थी, ऐसे में वह भी फील्डिंग करने नहीं आए हैं. 

बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत की बैटिंग के दौरान शानदार खेल दिखाया है. मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 150 रन बनाए और दूसरी पारी में भी 62 रनों की पारी खेली. वहीं, अगर शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने पहले पारी में 44, दूसरी पारी में 47 रन बनाए. 

टीम इंडिया के लिए मुंबई टेस्ट मैदान पर भले ही बढ़िया गया हो, लेकिन मैदान से बाहर बिल्कुल भी ठीक नहीं गया. अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा पहले ही चोटिल होने के कारण मुंबई टेस्ट नहीं खेल पाए और अब दो खिलाड़ियों को मैच के बीच में चोट लग गई. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement