भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. रविवार को मैच का तीसरा दिन है और इस दिन टीम इंडिया को डबल झटका लगा है. बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल घायल हुए, जिसकी वजह से वह फील्डिंग करने नहीं आए.
मयंक अग्रवाल के अलावा शुभमन गिल भी फील्डिंग करने नहीं उतरे, ऐसे में दो खिलाड़ी फील्ड से बाहर रहे और अन्य खिलाड़ियों ने इनकी जगह फील्डिंग की.
बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मयंक अग्रवाल को बैटिंग करते वक्त सीधे हाथ की कलाई पर चोट लगी थी, ये चोट दूसरी पारी में ही लगी थी. ऐसे में सावधानी बरतते हुए वह फील्डिंग करने नहीं उतरे हैं.
वहीं, शुभमन गिल को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि शनिवार को फील्डिंग करते वक्त शुभमन गिल की उंगली कट गई थी, ऐसे में वह भी फील्डिंग करने नहीं आए हैं.
बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत की बैटिंग के दौरान शानदार खेल दिखाया है. मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 150 रन बनाए और दूसरी पारी में भी 62 रनों की पारी खेली. वहीं, अगर शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने पहले पारी में 44, दूसरी पारी में 47 रन बनाए.
टीम इंडिया के लिए मुंबई टेस्ट मैदान पर भले ही बढ़िया गया हो, लेकिन मैदान से बाहर बिल्कुल भी ठीक नहीं गया. अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा पहले ही चोटिल होने के कारण मुंबई टेस्ट नहीं खेल पाए और अब दो खिलाड़ियों को मैच के बीच में चोट लग गई.
aajtak.in