कानपुर टेस्ट मैच में टॉम लैथम और विल यंग ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की अटूट साझेदारी की. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक यंग 75 और लैथम 50 रन बनाकर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड की टीम भारत से पहली पारी के आधार पर अब भी 216 रन पीछे है और उसके 10 विकेट शेष हैं.
टॉम लैथम को इस पारी के दौरान भाग्य का पूरा साथ मिला. तीन बार मैदानी अंपायर ने लैथम को आउट करार दिया था, लेकिन लैथम ने रिव्यू लेकर फैसला बदलवा लिया. इस तरह टॉम लैथम टेस्ट क्रिकेट की किसी एक पारी में 3 बार अंपायर के फैसले को पलटवाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के मोईन अली साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में ऐसा कर चुके हैं.
अब इसे लेकर कीवी ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने टीम इंडिया के मजे लिए. नीशाम ने ट्वीट किया, 'अगर टॉम लैथम यहां शतक जड़ देते हैं तो भारत अपने घर में डीआरएस लेने से मना कर सकता है.'
लैथम को सबसे पहले तीसरे ओवर में ही मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया, जब इशांत शर्मा की गेंद उनके पैड पर जा टकराई. लैथम ने रिव्यू लिया, जिसमें साफ दिखा कि गेंद बल्लेबाज के बैट का अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर टकराई थी.
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को 15 वें ओवर में ऑन-फील्ड अंपायर ने फिर से एलबीडब्ल्यू आउट दिया, जब रवींद्र जडेजा की गेंद उनके पैड पर जा लगी. लेकिन एक बार फिर लैथम ने तुरंत डीआरएस लिया और रिप्ले ने पुष्टि की कि गेंद उनके बैट के अंदरूनी किनारे पर लगी थी.
फिर अंतिम सत्र में रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने लैथम का कैच पकड़ा .लेकिन निर्णय एक बार फिर पलट गया क्योंकि उनका बल्ला सामने वाले पैड पर लगा था.
भारत ने बनाए 345 रन
इससे पहले दूसरे दिन लंच के बाद भारत की पहली पारी 345 रनों पर ढेर हो गई. श्रेयस अय्यर के शतक के अलावा शुभमन गिल ने 52 और रवींद्र जडेजा ने 50 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं काइल जेमिसन ने तीन और एजाज पटेल ने दो सफलताएं हासिल कीं.
aajtak.in