भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. विराट कोहली समेत कई अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद भारतीय टीम कीवियों को पटखनी देना चाहेगी.
श्रेयस अय्यर का डेब्यू
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस मुकाबले के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी हैं. अय्यर को दिग्गज सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैप सौंपी. अय्यर भारत के लिए 22 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं.
केएल राहुल और रोहित शर्मा की उपस्थिति में गिल और मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करने का चांस मिला है. वहीं, प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनर्स शामिल हैं. ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की भूमिका निभाएंगे.
रचिन रवींद्र को मौका
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में रचिन रवींद्र को शामिल किया गया है, जिनका यह पहला टेस्ट मैच है. टीम में कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर की भी वापसी हुई है.
भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउदी, एजाज पटेल, काइल जेमिसन, विलियम सोमरविले.
aajtak.in