कीवी कप्तान बोले- भारत ने रोहित को खोया और हमने विलियमसन को, बात बराबर

टॉम लाथम ने कहा, केन का बाहर जाना उसी तरह है जिस तरह भारत के लिए रोहित का बाहर जाना. वह भारत के बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन हम जानते हैं कि भारतीय टीम में कितनी गहराई है इसलिए हमें उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं.

Advertisement
Kane Williamson Kane Williamson

aajtak.in

  • हेमिल्टन,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

  • कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे
  • हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में होगा मुकाबला

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचौं की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर टॉम लाथम कप्तानी करेंगे. लाथम ने कहा है कि विलियमसन का जाना उनकी टीम के लिए ठीक उसी तरह है जिस तरह रोहित शर्मा का भारतीय टीम से जाना. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे बुधवार को सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. लाथम ने कहा, 'केन जैसे खिलाड़ियों का बाहर जाना निराशाजनक होता है, लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों को मौका देगा कि वो आएं और अपनी दावेदारी पेश करें. विलियमसन जल्दी वापसी करेंगे.'

Advertisement

टॉम लाथम ने कहा, 'केन का बाहर जाना उसी तरह है जिस तरह भारत के लिए रोहित का बाहर जाना. वह भारत के बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन हम जानते हैं कि भारतीय टीम में कितनी गहराई है इसलिए हमें उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं.' न्यूजीलैंड को अपने घर में ही भारत से पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 0-5 से हार मिली है, लेकिन लाथम के लिए यह जरूरी है कि टीम इस समय वनडे सीरीज पर ध्यान दे और टी-20 की विफलता को भुला दे.

ये भी पढ़ें- रनों की बरसात के बावजूद राहुल से किनारा, टेस्ट टीम में नाम नहीं

टॉम लाथम ने कहा, 'टी-20 सीरीज का परिणाम निराशाजनक था, लेकिन यह अच्छी बात है कि एक नया समूह साथ में आया है और वनडे टीम में कुछ नए चेहरे हैं. इसलिए जरूरी है कि हम ज्यादा कोशिश न करें और अपने खेलने की शैली को ज्याद बदलें नहीं. जाहिर सी बात है यह मुश्किल है, लेकिन जैसा मैंने कहा यह नई टीम है. नए चेहरे आए हैं जो साथ मिलकर नई चुनौती पेश करेंगे.'

Advertisement

न्यूजीलैंड का यह वर्ल्ड कप के बाद पहला वनडे होगा. वर्ल्ड कप के फाइनल में उसे इंग्लैंड के हाथों न भूलने वाली हार मिली थी. लाथम ने कहा कि यह वापसी का वक्त है. उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल बार-बार देखा. यह हमारे लिए एक अनुभव था जहां हम सही जगह नहीं पहुंच सके थे. अब यह जरूरी है कि हम मौजूदा समय पर ध्यान दें. हमने बीते कुछ वर्षों में भारत के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. इसलिए ज्यादा हैरानी वाली बात नहीं होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement