Rahul Tewatia India vs Ireland: टीम में नहीं चुने जाने पर इमोशनल हुए राहुल तेवतिया, बोले- उम्मीदें...

राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए 'फिनिशर' का रोल बखूबी निभाया था. तेवतिया ने कुल 16 मैचों में 147.62 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे.

Advertisement
राहुल तेवतिया (@IPL) राहुल तेवतिया (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा
  • राहुल तेवतिया को टीम में नहीं मिली जगह

आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. इस सीराज के लिए टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के कंधों पर रहेगी. 17 सदस्यीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. राहुल त्रिपाठी जहां पहली बार टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, वहीं संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हुई है. 

Advertisement

हालांकि कुछ ऐसे प्लेयर्स भी हैं, जिन्हें इस सीरीज के लिए मौका नहीं मिला है. इन खिलाड़ियों में राहुल तेवतिया का भी नाम शामिल है, जिन्होंने  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शानदार खेल दिखाया था. तेवतिया गुजरात टाइटन्स (GT) का पार्ट हैं, जो आईपीएल चैम्पियन बनने में कामयाब रही थी. अब तेवतिया भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से निराश हैं.

तेवतिया ने ट्विटर पर लिखा, 'उम्मीदें आहत हुई हैं.'

राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए फिनिशर का रोल बखूबी निभाया था. तेवतिया ने आईपीएल के 15वें सीजन में कुल 16 मैचों में 147.62 की स्ट्राइक से कुल 217 रन बनाए. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में तो राहुल तेवतिया ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई थी.

वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच

Advertisement

आयरलैंड दौरे पर भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं होंगे क्योंकि वह इंग्लैंड में टेस्ट टीम के साथ रहने वाले हैं. ऐसे में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चीफ वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है. पिछले साथ राहुल द्रविड़ भी इसी तरह की स्थिति में श्रीलंका गए थे. तब रवि शास्त्री ब्रिटेन दौरे पर टेस्ट टीम के साथ थे.

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement