India England Playing XI for Vizag Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड विशाखापत्तनम (वाइजैग) में 2 फरवरी से दूसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगी. हैदराबाद में पहले मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद टेस्ट मैच में खेलने वाले रवींद्र जडेजा, केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया में रजत पाटीदार, सरफराज खान का डेब्यू हो सकता है.
राहुल और जडेजा के इंजर्ड होने के बाद टीम में टीम इंडिया में सौरभ कुमार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई थी. वहीं रजत पाटीदार पहले ही टेस्ट से विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे. ऐसे में इस बात की बड़ी संभावना जताई जा रही है कि रजत पाटीदार या सरफराज खान का डेब्यू हो सकता है.
इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की वापसी
इंग्लैंड ने अपनी टीम में जेम्स एंडरसन को मार्क वुड और जैक लीच की जगह शोएब बशीर को दूसरे टेस्ट के लिए शामिल किया है. मार्क वुड पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. उनको एक भी विकेट नहीं मिला था. वहीं जेम्स एंडरसन 700 विकेट लेने से महज 9 विकेट दूर हैं. शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सस्पेंस
वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 अभी घोषित नहीं हुई है. ऐसे में रोहित शर्मा के सामने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को चुनने को लेकर कई सवाल होंगे. शुभमन गिल- श्रेयस अय्यर, सरफराज खान या रजत पाटीदार में से कौन प्लेइंग 11 में रहेगा.
इस बारे में बैटिंग कोच ने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला हेडकोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा लेंगे. इन सभी खिलाड़ियों को लेकर धैर्य रखने की जरूरत है.
शुभमन गिल हैदराबाद टेस्ट की पहली में 23 और दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए थे. वहीं अय्यर के बल्ले से दोनों पारियों में महज 48 रन आए. ऐसे में जब टीम इंडिया का सेलेक्शन होगा तो रोहित के दिमाग में ये बात जरूर दिमाग में होगी.
सरफराज का दावा क्यों मजबूत?
सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में मौका मिल सकता है. उन्होंने अब तक 45 प्रथम श्रेणी मैचों की 66 पारियों में 3912 रन 69.85 के एवरेज से बनाए हैं. वहीं उन्होंने 37 लिस्ट ए मैचों में 34.94 के एवरेज से 629 रन बनाए हैं. सरफराज ने 96 टी20 मैचों में 1188 रन 22.41 के एवरेज से जड़े हैं.
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.
aajtak.in