गांगुली बोले- टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बल्लेबाजों को आगे आना होगा

गांगुली ने से कहा ,‘टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी रहने के लिए एक पारी में 400 रन बनाने जरूरी हैं. पहली पारी में 400 रन बनाने पर वे जीत जाएंगे.’

Advertisement
सौरव गांगुली (getty) सौरव गांगुली (getty)

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलकाता,
  • 22 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में भारत की उम्मीदों का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा. भारत ने टी-20 सीरीज जीती, लेकिन वनडे सीरीज में उसे पराजय झेलनी पड़ी.

गांगुली ने ईडन गार्डन्स में संवाददाताओं से कहा ,‘टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी रहने के लिए एक पारी में 400 रन बनाने जरूरी हैं. पहली पारी में 400 रन बनाने पर वे जीत जाएंगे.’

Advertisement

ग्रीम स्वान बोले- गेंद स्विंग नहीं होने पर टीम इंडिया कर सकती है वापसी

उन्होंने कहा, ‘भारत के पास मौका है. भारतीय टीम अच्छी है और अच्छी बल्लेबाजी करने पर जरूर जीतेगी.’ गांगुली ने उम्मीद जताई कि खराब फॉर्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा,‘मुझे यकीन है कि वह फिर रन बनाएंगे.’

गांगुली ने कहा, 'वो चाहे जो करें. चाहें संन्यास लें या नहीं, यह उनका फैसला है. मुझे विश्वास है कि वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे.' खराब फॉर्म के बाद धोनी के आलोचकों ने कहा था कि उन्हें अब संन्यास ले लेना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement