India Vs England 5th Test: आज इतिहास रचने उतरेगी भारतीय टीम... इंग्लैंड के सामने इज्जत बचाने की चुनौती

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार से खेला जाएगा. यह मैच धर्मशाला में सुबह 9.30 से शुरू होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. टीम को सिर्फ पहले ही टेस्ट में हार मिली थी, उसके बीच लगातार 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया.

Advertisement
रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स. रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स.

aajtak.in

  • धर्मशाला,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

India Vs England 5th Test: भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (7 मार्च) से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से शुरू होगा. सीरीज हार चुकी मेहमान टीम इंग्लैंड यह मैच जीतकर सम्मान के साथ घर लौटना चाहेगी. उसके पास सीरीज में लाज बचाने का यह आखिरी मौका है. दूसरी ओर भारतीय टीम यह सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंग्रेजों की मुश्किलें नहीं होंगी कम... पांचवे टेस्ट में फिर विलेन बनेगी पिच, ऐसा रहेगा मिजाज

112 साल बाद भारतीय टीम बनाएगी ऐतिहासिक रिकॉर्ड?

भारतीय टीम ने 7वीं बार टेस्ट में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज जीती है. अब यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला भी अपने नाम करती है, तो वो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारकर अगले सभी 4 मैच जीतने का है.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि दोहराई. उन्होंने एशेज सीरीज 1901/02 में इंग्लैंड को 4-1 से रौंदा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के निशाने पर ये 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड... विराट कोहली, राहुल द्रविड़ भी नहीं बच सकेंगे

घर में लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज

तीसरी और आखिरी बार यह उपलब्धि इंग्लैंड ने हासिल की थी. उसने 1911/12 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4-1 से हराया था. अब यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच जीतती है, तो सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लेगी. इसी के साथ भारतीय टीम 112 साल बाद 5 मैचों की किसी टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद बाकी 4 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.

बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है, जो कि एक रिकॉर्ड है. जीत का यह सिलसिला 22 फरवरी 2013 से अब तक जारी है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 1994 से लेकर 2001 तक अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी.

धर्मशाला में 5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में मौसम डालेगा खलल, जमकर बरसेंगे इंद्रदेव? हर दिन बार‍िश के आसार

Advertisement

सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोकस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement