भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाल के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में दूसरे दिन (8 मार्च) स्टम्प तक भारत ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 473 रन बना लिए थे. कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन पर नाबाद हैं. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को अब तक 255 रनों की बढ़त मिल चुकी है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे.
भारतीय बल्लेबाजों ने किया ये कारनामा
मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. पहली पारी में भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों ने कम से कम 50 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने शतकीय पारियां खेलीं. वहीं यशस्वी जायसवाल (57), देवदत्त पडिक्कल (65) और सरफराज खान (56) के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां निकलीं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ जब भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों ने पारी में 50 प्लस स्कोर किए. पिछली बार साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रेबोर्न टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा कारनामा किया था.
एक टेस्ट पारी में 50 प्लस स्कोर (टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज)
बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1998
बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999
बनाम श्रीलंका, मुंबई (ब्रेबोर्न), 2009
बनाम इंग्लैंड, धर्मशाला, 2024
देखा जाए तो रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया. वहीं शुभमन गिल के टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा. रोहित ने 162 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं शुभमन गिल ने 150 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली. गिल ने अपनी इनिंग्स में 12 चौके और 5 छक्के लगाए.
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर का यह 48वां शतक रहा और वह अब राहुल द्रविड़ की बराबरी पर पहुंच चुके हैं. इनमें से 43 शतक रोहित ने बतौर ओपनर लगाए हैं. रोहित अब बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पछाड़ दिया, जिन्होंने बतौर ओपनर 42 शतक जड़े थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (ओपनर)
49- डेविड वॉर्नर
45- सचिन तेंदुलकर
43- रोहित शर्मा
42- क्रिस गेल
41- सनथ जयसूर्या
40- मैथ्यू हेडन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (भारतीय बल्लेबाज)
100- सचिन तेंदुलकर
80- विराट कोहली
48- राहुल द्रविड़
48- रोहित शर्मा
38- वीरेंद्र सहवाग
38- सौरव गांगुली
रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ ये चौथा टेस्ट शतक रहा. रोहित अब इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए हैं. रोहित ने इस मामले में सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है. रोहित का 30 साल की उम्र के बाद ये 35वां इंटरनेशनल शतक रहा. सचिन ने भी 30 साल की उम्र के बाद 35 शतक जड़े थे.
रोहित ने इस मामले में स्मिथ की बराबरी की
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में अब तक 9 शतक लगाए हैं. वह WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज है. WTC में सबसे ज्यादा शतक इंग्लैंड के जो रूट (13) ने लगाए हैं. इसके बाद मार्नस लाबुशेन (11) और केन विलियमसन (10) का नंबर आता है. स्टीव स्मिथ ने भी 9 शतक लगाए हैं, ऐसे में रोहित स्मिथ की बराबरी पर पहुंच चुके हैं.
धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
aajtak.in