एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में आज टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से है. दुबई में होने वाले इस मैच से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान लिटन दास प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं. नेट्स में बल्लेबाज़ी करते समय उनकी बाईं पसली पर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान पर ही टीम डॉक्टर और फिजियो ने देखा. लिटन कुछ देर ज़मीन पर लेटे रहे, फिर उठकर सेशन को साइडलाइन से देखते रहे, लेकिन दोबारा बल्लेबाज़ी करने नहीं लौटे.
बता दें कि इस सीरीज़ के लिए बांग्लादेश ने कोई उपकप्तान नियुक्त नहीं किया है. ऐसे में अगर लिटन बाहर होते हैं तो स्टैंड-इन कप्तान कौन होगा, यह सवाल बना हुआ है. टीम बैलेंस की बात करें तो परवेज़ हुसैन इमोन को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है, हालांकि यह साफ़ नहीं है कि वह ओपनिंग करेंगे या नहीं.
अबतक ऐसा रहा है बांग्लादेश का सफर
ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई. ग्रुप स्टेज में उसे श्रीलंका से शिकस्त मिली थी. लेकिन सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका पर जीत हासिल की. जिसमें हृदॉय और सैफ हसन की अर्धशतकीय पारियां अहम रहीं. अगर भारत के खिलाफ बांग्लादेश ये मैच जीत लेता है तो फाइनल की राह आसान हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'भारत को कोई भी टीम हरा सकती है...', पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश का बड़बोला बयान
भारत का अजेय सफर
वहीं, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सफर पर नजर डालें तो भारतीय टीम अबतक अजेय रही है. ग्रुप स्टेज के तीनों मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. वहीं, सुपर-4 के पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. अगर भारत जीता तो फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा.
भारत बनाम बांग्लादेश टी20I आमने-सामने
कुल मैच: 17
भारत जीता: 16
बांग्लादेश जीता: 1
पिछले 5 मैचों के परिणाम: भारत जीता – 5, बांग्लादेश जीता – 0
पिछला मुकाबला: भारत 133 रनों से जीता, हैदराबाद (12 अक्टूबर, 2024)
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान.
aajtak.in