कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज ने शमी से लिए गुलाबी गेंद के टिप्स

पहले टेस्ट मैच में जाएद ने बांग्लादेश के लिए दमदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने विराट कोहली को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था और चेतेश्वर पुजारा सहित कुल चार विकेट निकाले थे.

Advertisement
Abu Jayed Abu Jayed

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

  • अबु जाएद ने मोहम्मद शमी से गुलाबी गेंद को लेकर टिप्स लिए हैं
  • जाएद ने पहले टेस्ट मैच में कोहली को शून्य पर आउट किया था

बांग्लादेश और भारत की टीमें 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली बार डे-नाइट फॉर्मेट का टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए मेहमान टीम के तेज गेंदबाज अबु जाएद ने भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी से गुलाबी गेंद को लेकर टिप्स लिए हैं.

Advertisement

इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जाएद ने बांग्लादेश के लिए दमदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने विराट कोहली को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था और चेतेश्वर पुजारा सहित कुल चार विकेट निकाले थे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जाएद के हवाले से लिखा है, 'मैंने शमी से बात की. मुझमें और शमी भाई में कुछ समानताएं हैं क्योंकि हम दोनों सीम का इस्तेमाल करते हैं.'

जाएद ने कहा, 'मैंने उन्हें कई बार गेंदबाजी करते हुए देखा है और वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं उस पर अतिरिक्त ध्यान दिया है.'

जाएद ने कहा, 'मैंने उनकी लंबाई और अपनी लंबाई की तुलना की और यह जानने की कोशिश की कि क्या वो मुझसे लंबे हैं या हम दोनों की लंबाई बराबरी की है. तब मुझे पता चला कि मैं उनके जैसी गेंदबाजी कर सकता हूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement