Team India 18 series wins at Home: 147 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा... 11 सालों से विजयरथ पर सवार भारतीय टीम

India Vs Bangladesh 2nd Test Day 5 Highlights: भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में रौंदकर घर में अपना जलवा बरकरार रखा है. भारतीय टीम प‍िछली 18 सीरीज से घर में अजेय है. वहीं बांग्लादेश की टीम कभी भी भारत से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.

Advertisement
Team India (PTI) Team India (PTI)

aajtak.in

  • कानपुर (उत्तर प्रदेश),
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

India 18 series wins (2013-2024): भारत ने कानपुर टेस्ट मैच को जीत ल‍िया है. बांग्लादेश ने अंत‍िम दिन भारतीय टीम को जीत के ल‍िए 95 रनों का टारगेट दिया था. ज‍िसे भारत ने महज 3 विकेट के नुकसान पर हास‍िल किया. वहीं टीम इंड‍िया ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में रौंदकर घर में अपना जलवा बरकरार रखा.

दरअसल, टीम इंड‍िया प‍िछली 18 सीरीज से घर में अजेय है. वहीं बांग्लादेश की टीम कभी भी भारत से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने पहली पारी में 233 पर स‍िमट गई. वहीं भारतीय टीम ने अपनी पारी 285/9 पर घोष‍ित की. फ‍िर बांग्लादेशी की टीम अपनी दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं कर पाई और दूसरी पारी में महज 146 रन पर स‍िमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने जरूरी लक्ष्य को 3 व‍िकेट खोकर पा ल‍िया. भारत के रनचेज में 'प्लेयर ऑफ द मैच' यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. यशस्वी ने पहली पारी में भी 71 रनों की शानदार पारी खेली थी. रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को 11 विकेट और 114 रन बनाने के ल‍िए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड द‍िया गया. 

Advertisement

18 सीरीज से भारत है घर पर अजेय 
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंड‍िया ने धांसू खेल द‍िखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. भारत ने बांग्लादेश को रौंदकर अपनी 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीत हास‍िल की. 

भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती. अब उसके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है. इस मामले में दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.

Advertisement
टीम लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज कब से कब तक
 भारत  18  फरवरी 2013  अभियान जारी
 ऑस्ट्रेलिया  10  नवंबर 1994  नवंबर 2000
 ऑस्ट्रेलिया  10  जुलाई 2004  नवंबर 2008
 वेस्टइंडीज  8  मार्च 1976  फरवरी 1986
 वेस्टइंडीज  7  मार्च 1998  नवंबर 2001
 साउथ अफ्रीका  7  मई 2009  मई 2012


भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2024: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड 
कुल मैच 15 
भारत जीता 13 
बांग्लादेश जीता 0 
ड्रॉ 2  

कानपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement