पैट कम‍िंस का गलत फैसला...? टॉस जीतकर भी क्यों दी भारत को पहले बल्लेबाजी, रोह‍ित शर्मा का था ऐसा रिएक्शन

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस पर रोह‍ित का भी र‍िएक्शन आया.

Advertisement
ऑस्ट्रेल‍िया ने वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में जीता टॉस (Getty) ऑस्ट्रेल‍िया ने वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में जीता टॉस (Getty)

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

India vs Australia World cup Final 2023 Toss Updates: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेल‍ियाई कप्तान पैट कम‍िंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आख‍िर पैट कम‍िंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला क्यों किया, यह बात उन्होंने बताई. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा वह खुद भी बल्लेबाजी करना चाहते थे. 

Advertisement

पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर कहा, 'हमें पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. विकेट सूखा विकेट लग रहा है. ओस एक फैक्टर है. इस पर बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है. टूर्नामेंट की कठिन शुरुआत हुई, उसके बाद वास्तव में कोई गलती नहीं हुई है. यह सब पूरी तरह से व्यवस्थित है. हमने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहुत खेला है. हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ जा रहे हैं.'

ओस की वजह से पैट कम‍िंस ने लिया ऐसा फैसला 

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की प‍िच को धीमा करने के लिए रोलर चलाया गया था. यहां की प‍िच की म‍िट्टी काली है. कंगारू कप्तान कमिंस पहले ही कह चुके थे कि इस मैच में अंतर ओस से पैदा होगा. यही वजह थी कि उन्होंने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी दी, ताकि ओस से बचा जा सके. कम‍िंस ने प‍िच देखने के बाद कहा था कि इस शहर और स्टेडियम में किसी अन्य जगह से ज्यादा ओस पड़ती है.

Advertisement

वहीं कमिंस ने इस बात के भी संकेत द‍िए थे कि ओस की संभावना को देखते हुए बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘दूधिया रोशनी की तुलना में दिन में बल्लेबाजी आसान होगी, लेकिन दूसरी पारी में ओस  मैच के अंतिम हिस्से में पड़ सकती है तो इस बारे में सोचना होगा.’ यानी साफ है कि पैट कम‍िंस पहले से तय करके आए थे कि अगर टॉस जीतेंगे तो पहले गेंदबाजी करेंगे. 


मैं भी पहले बल्लेबाजी ही करता: रोहित शर्मा 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद र‍िएक्शन दिया. रोहित ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया. रोह‍ित बोले, 'अगर वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही करते, पिच अच्छी लग रही है, यह एक बड़ा गेम है और बोर्ड पर रन बनाना बेहद जरूरी है. यह मैच काफी शानदार होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, बड़ी संख्या में फैन्स आते. हमें बेस्ट खेलना और शांत रहना है.
 

फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है. मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है. हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है. मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे. यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है. हमने टीम में बदलाव नहीं किया है.'

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement