भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया था. गुलाबी बॉल से खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को महज 19 रनों का टारगेट मिला था. भारतीय टीम की इस हार के चलते पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर (शनिवार) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है.
गंभीर पर उठ रहे सवाल.. फाइनल की रेस में पिछड़ी टीम
एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर फैन्स सवाल उठा रहे हैं. गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी. हालांकि बतौर कोच गंभीर का प्रदर्शन खास नहीं रहा है. भारतीय टीम गंभीर की कोचिंग में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में फाइनल की रेस में पिछड़ती नजर आ रही है. देखा जाए तो गंभीर की कोचिंग में लगभग पांच महीने में ही भारतीय टीम को 5 बड़ी 'फजीहत' झेलनी पड़ी है...
1. बतौर कोच गौतम गंभीर की भारतीय टीम के लिए पहली सीरीज श्रीलंका में थी. भारतीय टीम ने जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरा किया था. उस दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी, लेकिन वनडे सीरीज में उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. 27 साल बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई. इससे पहले अगस्त 1997 में हारे थे.
2. गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर चारों खाने चित हो गई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम पहली पारी में 46 रनों पर ही सिमट गई. टेस्ट इतिहास में अपने घर पर भारत का ये सबसे कम स्कोर रहा. भारतीय टीम को उस मुकाबले में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. 19 साल बाद भारतीय टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच हारी.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका की जीत से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन... वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का बिगड़ा गणित
3. इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों पुणे टेस्ट में 113 रनों से हार झेलनी पड़ी, जबकि वानखेड़े टेस्ट में भी उसे 25 रनों से पराजित होना पड़ा. इसके चलते न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का सफाया कर दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को अपने घर पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज हार रही.
4. भारतीय टीम ने 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई. इससे पहले भारतीय टीम को दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद भारत पहली बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारा. न्यूजीलैंड के खिलाफ उस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी.
5. अब गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत हासिल की. हालांकि पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम की फजीहत हो गई. ये मुकाबला तीसरे दिन के पहले सेशन में ही खत्म हो गया. इस मुकाबले में 1031 गेंदें ही फेंकी गईं. ये भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा, जिसमें नतीजा निकला.
गौतम गंभीर ने जब हेड कोच का पद संभाला तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से पसंदीदा कोचिंग स्टाफ की डिमांड की. बीसीसीआई ने गंभीर की मांग सुनी भी. अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट असिस्टेंट कोच के तौर पर नियुक्त किए गए. वहीं साउथ अफ्रीकी दिग्गज मोर्ने मोर्केल को बॉलिंग कोच चुना गया. जबकि टी. दिलीप फील्डिंग कोच के तौर पर बरकरार रहे. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान भी दिलीप इसी भूमिका में थे.
बता दें कि गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम सेलेक्शन में भी शामिल हुए थे. टीम सेलेक्शन में हेड कोच भाग नहीं ले सकते, लेकिन गंभीर के लिए बीसीसीआई ने रूल बुक भी बदला. अब जब अच्छे नतीजे नहीं आएंगे, तो सवाल तो उठेंगे ही. उम्मीद है कि भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट की हार से सबक लेगी और आने वाले तीन टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
गंभीर की कोचिंग में भारत का अब तक का प्रदर्शन:
टी20 सीरीज vs श्रीलंका: 3-0 से जीत
वनडे सीरीज vs श्रीलंका: 0-2 से हार
टेस्ट सीरीज vs बांग्लादेश: 2-0 से जीत
टी20 सीरीज vs बांग्लादेश: 3-0 से जीत
टेस्ट सीरीज vs न्यूजीलैंड: 0-3 से हार
टेस्ट सीरीज vs ऑस्ट्रेलिया: फिलहाल 1-1 से बराबर
aajtak.in