IND vs AUS Score, World Cup 2023 Final, India vs Australia: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी. इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की. दूसरी ओर 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया. मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली.
जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया. इस तरह रोहित शर्मा इस बार कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का इतिहास दोहराने से चूक गए. कपिल देव ने 1983 और धोनी ने 2011 में चैम्पियन बनाया था. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार खिताब जीता है.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन (2013 के बाद) :
2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 42 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. मार्नस लाबुशेन भी 58 रन बनाकर नाबाद रहे. टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 47 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने 192 रनों की पार्टनरशिप करके मैच को एकतरफ बना दिया. ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. ट्रेविस हेड की 137 रनों की पारी का अंत हो गया है. हेड ने 120 गेंदों की पारी में 15 चौके और चार छक्के लगाए. हेड मोहम्मद सिराज की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे.
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. लाबुशेन ने तीन चौके की मदद से 99 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया अब जीत से 11 रन दूर हैं.
37.1 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 205 रन है. ट्रेविस हेड 118 और मार्नस लाबुशेन 43 रनों पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अब जीत से 36 रन दूर है.
इस मुकाबले का लुत्फ लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद हैं.
ट्रेविस हेड ने फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली है. हेड ने 95 गेंदों पर शतक पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और एक सिक्स लगाया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34.3 ओवरों में तीन विकेट पर 191 रन है.
32 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 172 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड 88 और मार्नस लाबुशेन 40 रन पर खेल रहे हैं. भारत को यहां से विकेट्स चटकाने होंगे तभी वह मैच में वापसी कर सकती है.
भारतीय टीम को विकेट्स की सख्त दरकार है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन पूरी तरह क्रीज पर टिक चुके हैं. 25.3 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 139 रन है. ट्रेविस हेड 65 और मार्नस लाबुशेन 31 रन बना चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. हेड ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. हेड ने 58 गेदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक सिक्स लगाया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 117 रन है.
17 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन है. ट्रेविस हेड 40 और मार्नस लाबुशेन 10 रन पर खेल रहे हैं. लाबुशेन और हेड के बीच अबतक 46 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
12 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 68 रन है. ट्रेविस हेड 22 और मार्नस लाबुशेन तीन रन पर खेल रहे हैं. अभी भारत की ओर से स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव गेंद डाल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई है. बुमराह ने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. स्मिथ ने सिर्फ चार रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवरों में तीन विकेट पर 47 रन है. हालांकि स्मिथ रिव्यू लेते तो वह बच जाते क्योंकि गेंद आउट साइड ऑफ पिच हो रही थी.
जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को आउट कर दिया है. मार्श का कैच विकेटकीपर केएल राहुल ने लपका. मार्श ने 15 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल रहा. 4.5 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 41 रन है.
शमी ने अपनी पहली लीगल गेंद पर विकेट ले लिया है. शमी ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया. वॉर्नर का कैच विराट कोहली ने लपका. वॉर्नर ने एक चौके की मदद से 7 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1.1 ओवरों में एक विकेट पर 16 रन है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत हो चुकी है. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका है. पारी की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए चौके के लिए चली गई. विराट कोहली यदि डाइव लगाते तो मौका बन सकता था. पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए. कुलदीप यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जिन्हें मार्नस लाबुशेन/पैट कमिंस ने मिलकर रन आउट किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी. मगर बीच में लगातार गिरते विकेट के बाद दबाव बढ़ता गया. इसी बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की.
सूर्यकुमार यादव की संघर्षपूर्ण पारी की समाप्ति हो गई है. सूर्या को जोश हेजलवुड ने पवेलियन रवाना कर दिया है. सूर्या का कैच विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने लपका. सूर्या ने 28 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन बनाए. 47.3 ओवरों में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 226 रन है.
भारतीय पारी में 47 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 223 रन है. सूर्यकुमार यादव 16 और कुलदीप यादव 6 रन पर खेल रहे हैं.
एडम जाम्पा ने जसप्रीत बुमराह को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. बुमराह सिर्फ 1 रन बना पाए. भारत का स्कोर अब 44.5 ओवरों में आठ विकेट पर 214 रन है. सूर्यकुमार यादव 14 रन पर खेल रहे हैं. जाम्पा का मौजूदा वर्ल्ड कप में यह 23वां विकेट रहा और वह मोहम्मद शमी की बराबरी पर पहुंच चुके हैं.
भारतीय टीम ने अपना सातवां विकेट खो दिया है. मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों लपके गए. शमी ने 10 गेंदों पर छह रन बनाए. भारत का स्कोर 43.4 ओवरों में सात विकेट पर 211 रन है.
भारतीय टीम का पूरा दारोमदार अब सूर्यकुमार यादव पर है. यदि सूर्या क्रीज पर आखिर तक टिके रहते हैं तो भारत एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सकता है. 42.4 ओवरों में भारत का स्कोर छह विकेट पर 209 रन है.
भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. केएल राहुल मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों लपके गए. राहुल ने 107 रनों का सामना किया और सिर्फ 66 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा.
भारतीय टीम के 200 रन पूरे हो चुके हैं. भारत के 200 रन 40.5 ओवरों में बने हैं. केएल राहुल 66 और सूर्यकुमार यादव 9 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को अरसे बाद एक चौका मिला है. 75 गेंदों के बाद ये बाउंड्री आई है. 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने ये चौका लगाया है. इससे पहले भारत की आखिरी बाउंड्री 27 ओवर की दूसरी गेंद पर आई थी. 39 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 192 रन है.
रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट गए हैं. जडेजा को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. जडेजा इससे पिछली गेंद पर भी बाल-बाल बचे थे, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस लिया था जो बर्बाद गया था. 35.5 ओवरों में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 178 रन है. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल क्रीज पर हैं.
केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. केएल ने 86 गेंदों पर यह कामयाबी हासिल की. केएल ने इस दौरान एक चौका लगाया. 35 ओवरों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 173 रन है. केएल राहुल 50 और रवींद्र जडेजा 9 रन पर खेल रहे हैं.
31.3 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 159 रन है. केएल राहुल 43 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली का बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है. कोहली ने 54 रन बनाए. कोहली ने 63 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए. कोहली को पैट कमिंस ने बोल्ड किया. 28.3 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 148 रन है. रवींद्र जडेजा 0 और केएल राहुल 37 रन पर खेल रहे हैं. कोहली और राहुल 109 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी की.
भारतीय टीम को 97 गेंदों के बाद बाउंड्रीज मिली है. 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने ये चौका लगाया है. भारत का स्कोर 27 ओवरों में तीन विकेट पर 142 रन है. केएल राहुल 34 और विराट कोहली 51 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 56 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें चार चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 25.4 ओवरों में तीन विकेट पर 134 रन है.
क्लिक करें- वर्ल्ड कप फाइनल में बड़ी चूक... मैदान में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, कोहली को पीछे से पकड़ा
21 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है. विराट कोहली 41 और केएल राहुल 21 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 64 गेंदों पर 39 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
16 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. विराट कोहली 34 और केएल राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं.
14 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन है. विराट कोहली 30 और केएल राहुल 7 रन पर खेल रहे हैं. कोहली और राहुल दोनों से ही बड़ी पारियों की आस है.
श्रेयस अय्यर ने फाइनल मैच में निराश किया है. श्रेयस सिर्फ चार रन बना पाए. श्रेयस को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन है.
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. रोहित को ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 31 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाया है. भारत का स्कोर 10 ओवर्स में दो विकेट पर 80 रन है.
8 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 61 रन है. रोहित शर्मा 35 और विराट कोहली 21 रन पर खेल रहे हैं. रोहित ने 24 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो सिक्स लगाया है. वहीं विराट ने 17 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं.
शुभमन गिल का बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है. स्टार्क ने गिल को चलता किया है. गिल का कैच एडम जाम्पा ने लपका. गिल सात गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ चार रन बना सके. भारत का स्कोर 4.2 ओवरों में एक विकेट पर 30 रन है. विराट कोहली रोहित शर्मा का साथ देने आए हैं.
रोहित शर्मा ने एक बार फिर जोश हेजलवुड को निशाने पर लिया है. रोहित ने जोश हेजलवुड के ओवर्स की आखिरी दो गेंदों पर क्रमश: छक्का और चौका लगाया. चार ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के तीस रन है. रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 4 रन पर खेल रहे हैं. रोहित ने 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक सिक्स लगाया है.
रोहित शर्मा ने जोश हेजलवुड के ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाए. भारत का स्कोर दो ओवर्स की समाप्ति के बाद 13 रन है. रोहित शर्मा 13 और शुभमन गिल 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे हैं.
फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाते हुए एयर सैल्यूट दिया है. इसका वीडियो फैन्स काफी लाइक कर रहे हैं.
रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं टॉस जीतता तो पहले बल्लेबाजी ही करता. अच्छी पिच लग रही है, बड़ा गेम है और बोर्ड पर रन जरूरी है. यह काफी शानदार होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, लोग बड़ी संख्या में आते हैं. हमें अच्छा खेलना और शांत रहना है. फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है. मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है. हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है. आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे. यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है. हमने टीम में बदलाव नहीं किया है.'
पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर कहा, 'हमें पहले बॉलिंग कर रहे हैं. विकेट सूखा विकेट लग रहा है. ओस एक फैक्टर है. इस पर बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है. टूर्नामेंट की कठिन शुरुआत हुई, उसके बाद वास्तव में कोई गलती नहीं हुई है. यह सब पूरी तरह से व्यवस्थित है. हमने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहुत खेला है. हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ जा रहे हैं.'
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. इस फाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कुछ ही देर में होगा अहमदाबाद में टॉस
- विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने विश्व कप 2023 में आठ मैचों में 537 साझेदारी रन जोड़े हैं - जो किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है.
- इस वर्ल्ड कप में भारत के बॉलर्स ने 95 विकेट लिए हैं. किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में केवल दो पक्षों ने लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में 97 और 2003 में 96 विकेट झटके थे. संयोग से दोनों ही बार दोनों टीमों ने 11 मैच जीतकर वर्ल्ड कप जीते हैं.
- इस वर्ल्ड कप के बीच के ओवरों में एडम जाम्पा के नाम सबसे ज्यादा विकेट (17) हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने लिखा, 'टीम इंडिया को शुभकामनाएं. 140 करोड़ भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं. आप अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें.'
भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. उधर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है.
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फाइनल को लेकर ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है.
भारतीय टीम स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है. दर्शकों का भी सैलाब उमड़ पड़ा है. मुकाबला दो बजे से शुरू होगा, वहीं टॉस 1.30 बजे होना है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे. ये देखना होगा कि भारत इस मैच में कोई बदलाव करता है या नहीं. अहमदाबाद में काली मिट्टी से बनी पिच पर धीमा टर्न मिल सकता है, लेकिन भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन को तीसरे स्पिनर के तौर पर उतारने की संभावना नजर नहीं आती. जब ग्रुप स्टेज में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था तो रविचंद्रन अश्विन भी प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि वह चेपॉक का मैदान था, जहां की पिच स्पिनर्स के काफी मुफीद मानी जाती है.
फाइनल में रोहित शर्मा यदि टॉस जीतते हैं तो वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते हैं, ताकि विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके. वैसे भी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और खुद कप्तान रोहित जबरदस्त फॉर्म में हैं. रोहित ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक 10 मैचों में 55 के एवरेज से 550 रन बनाए हैं. वहीं विराट 10 मैच खेलकर 101.57 की औसत से सबसे ज्यादा 711 रन बना चुके हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कपिल देव हैं. उन्होंने यहां 6 मैचों मे 10 विकेट लिए हैं. वहीं हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा का रिकॉर्ड भी यहां धाकड़ है. मोहम्मद सिराज के यहां 4 वनडे मैचों में 7 विकेट हैं. कुलदीप यादव यहां 2 मैचों में 4 विकेट, आर अश्विन 3 मैचों में पांच विकेट झटक चुके हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन आए हैं. रोहित अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड 342 रन को तोड़ने के करीब हैं. 36 रन बनाते ही 'हिटमैन' इस वेन्यू पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वहीं विराट कोहली का बल्ला इस वेन्यू पर खामोश रहा है. उन्होंने यहां कुल 8 मैचों में 24 के एवरेज से 192 रन बनाए हैं.
मुकाबले के लिए दर्शकों का जोश हाई है. दर्शक स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं. वहीं भारतीय टीम भी थोड़ी देर में स्टेडियम के लिए रवाना होगी.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में ओवरऑल हेड टू हेड
कुल मैच 150
भारत जीते 57
ऑस्ट्रेलिया जीता 83
टाई 0
कोई परिणाम नहीं 10
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में भारत vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच 13
भारत जीता 5
ऑस्ट्रेलिया जीता 8
टाई 0
कोई परिणाम नहीं 0
भारत vs ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद में हेड टू हेड
कुल मैच 3
भारत जीता 2
ऑस्ट्रेलिया जीता 1
भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड (अहमदाबाद में )
कुल मैच 19
जीते 11
हारे 8
भारत का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में (अहमदाबाद में )
कुल मैच 3
जीते 3
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फाइनल मुकाबला है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जिसकी क्षमता 1 लाख 30 हजार दर्शकों की है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. कंगारू टीम पांच बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है. ऐसे में आज फैन्स को उम्मीद है कि रोहित ब्रिगेड ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये गुरूर जरूर तोड़ेगी. इस मुकाबले से जुड़ी पूरी सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...