IND vs AUS 4th Test: एमसीजी में टीम इंडिया लगाएगी जीत की हैट्रिक! ऐसा है इस ग्राउंड पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं, जो मेजबान ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ रहे.

Advertisement
Team India (File Photo) Team India (File Photo)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर (गुरुवार) से होना है. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. मौजूदा टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में जो भी टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतेगी, वो टेस्ट सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले लेगी.

Advertisement

भारत की निगाहें MCG में जीत की हैट्रिक लगाने पर

देखा जाए तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं, जो मेजबान ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ रहे. इस दौरान भारत को 4 टेस्ट में जीत मिली और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि दो टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे. वैसे अच्छी बात यह है कि भारत ने पिछले दो दौरों में इस मैदान पर टेस्ट मैचों में जीत हासिल की. जबकि उससे ठीक पहले एक मुकाबला ड्रॉ भी करवाया. अब भारत के पास इस मैदान पर जीत की हैट्रिक लगाने का शानदार मौका है.

देखा जाए तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 116 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टॉस जीतने वाली टीम ने 52 मैचों में जीत हासिल की. जबकि 47 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि 17 मुकाबले ड्रॉ रहे. 81 मौकों पर मेलबर्न में टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दौरान 40 टेस्ट मैचों में उन्हें जीत मिली, जबकि 30 में हार का सामना करना पड़ा और 11 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे.

Advertisement

वहीं 35 मौके ऐसे आए जब टीमों ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. इस दौरान 12 टेस्ट में उन्हें जीत हासिल हुई. जबकि 17 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 6 मुकाबले ड्रॉ रहे. एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया ने सभी 116 टेस्ट मैचों में भाग लिया है. इस दौरान उसे 67 मुकाबले में जीत मिली. जबकि 32 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं 17 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.

MCG में खेला गया था क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड काफी बड़ा है, ऐसे में इस मैदान पर चौके-छक्के अन्य ग्राउंड्स की तुलना में कुछ कम देखने को मिलते हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर जाना जाता है. इस मैदान में दर्शकों की क्षमता करीब एक लाख है. इस विशालकाल स्टेडियम में फैन्स काफी मजे के साथ मुकाबलों का आनंद लेते हैं.

याद दिला दें कि दुनिया का सबसे बड़ा टॉप पर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, जिसकी क्षमता 1.32 लाख है. एमसीजी ने क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी की थी. 15-19 मार्च 1877 को वो एतिहासिक मुकाबला खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से पराजित किया था.

मेलबर्न में भारतीय टीम के नतीजे (सभी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
जनवरी 1948: 233 रनों से हार
फरवरी 1948: पारी और 177 रनों से हार
दिसंबर-जनवरी 1968: पारी और 4 रनों से हार
दिसंबर-जनवरी 1978: 222 रनों से जीत
फरवरी 1981: 59 रनों से जीत
दिसंबर 1985: ड्रॉ
दिसंबर 1991: 8 विकेट से हार
दिसंबर 1999: 180 रनों से हार
दिसंबर 2003: 9 विकेट से हार
दिसंबर 2007: 337 रनों से हार
दिसंबर 2011: 122 रनों से हार
दिसंबर 2014: ड्रॉ
दिसंबर 2018: 137 रनों से जीत
दिसंबर 2020: 8 विकेट से जीत

Advertisement

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

आख‍िरी दो टेस्ट के लि‍ए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement