T-20 ट्राई सीरीजः हरमनप्रीत ब्रिगेड का ऑस्ट्रेलिया से पहला मुकाबला

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
बाएं से ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड की कप्तान बाएं से ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड की कप्तान

विश्व मोहन मिश्र

  • मुंबई,
  • 21 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैचों की सीरीज में बुरी तरह शिकस्त झेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में उतरेगी. मुंबई में गुरुवार को खेले जाने वाले पहले मैच में वह इसी प्रतिद्वंद्वी का सामना करेगी, इंग्लैंड इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम है. सीरीज के सभी मैच क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे.

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की राह आसान नहीं होगी भले ही प्रारूप भिन्न है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार मैचों में अर्धशतक जड़ने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपना फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी. अन्य बल्लेबाजों में हरमनप्रीत और मिताली राज पर भारतीय बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर है. इन दोनों को न सिर्फ टिककर खेलने, बल्कि बड़ा स्कोर बनाने की भी जरूरत है.

भारतीय टीम में वेदा कृष्णमूर्ति और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर के रूप में अच्छी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पहले वनडे में 51 रन बनाए थे. युवा जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी तीसरे वनडे में 42 रन बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई थी. झूलन गोस्वामी की चोट से उबरने के बाद वापसी से गेंदबाजी को मजबूती मिली है. उनके साथ शिखा पांडे गेंदबाजी की अगुवाई करेंगी.

स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा और पूनम यादव हैं. इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका में जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी. कप्तान मेग लैनिंग वनडे अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थीं, उसकी भरपाई वह इस सीरीज में करना चाहेगी. विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने तीसरे वनडे में 133 रन की लाजवाब पारी खेली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement