Sarfaraz Khan: 80 का औसत, 13 शतक... फिर भी विंडीज टूर के लिए सेलेक्शन नहीं!

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. दोनों टीमों की कप्तानी जहां रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. वहीं घरेलू क्रिकेट में रन बरसाने वाले सरफराज खान को एकबार फिर से निराशाजनक हाथ लगी. सरफराज का फर्स्ट क्लास में औसत लगभग 80 का है.

Advertisement
सरफराज खान (@BCCI) सरफराज खान (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार (23 जून) को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. दोनों सीरीज में टीम इंडिया की कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा.

टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर ज्यादातर सीनियर प्लेयर्स भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. टेस्ट स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे प्लेयर्स को भी जगह मिली है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को एकबार फिर से निराशाजनक हाथ लगी.

Advertisement

कबतक नजरअंदाज होंगे सरफराज...

25 साल के सरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया था. इसके बाद भी उनका टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना थोड़ा आश्चर्यजनक है. अगर ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे और टी-20 परफॉर्मेंस के आधार पर टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है, तो सरफराज खान को भी उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर मौका मिल सकता था. वैसे भी ऋतुराज का फर्स्ट क्लास एवरेज लगभग 42 का है और उन्होंने सरफराज की तुलना में उतने मुकाबले भी नहीं खेले हैं.

क्लिक करें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टेस्ट से पुजारा OUT, ODI टीम में भी बड़ा फेरबदल

सरफराज खान ने अबतक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले. सरफराज खान का उच्चतम स्कोर नाबाद 301 और औसत लगभग 80 (79.65) का है. कमाल की बात ये है कि पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन को मिला लें तो सरफराज का औसत 100 से ऊपर का रहा है. ऐसे में उनका फिर से टेस्ट टीम में ना चुना जाना फैन्स को हैरान कर रहा है. सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और टीम इंडिया के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे.

Advertisement

क्या फिटनेस की वजह से नहीं मिली जगह?

सरफराज खान को नहीं चुनने को लेकर तर्क दिया जाता है कि उनकी फिटनेस सही नहीं है और वह काफी मोटे हैं. अगर यह एक वजह है तो उनके परफॉर्मेंस पर तो इसका कोई असर नहीं दिखता है. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि अगर आपको (सेलेक्टर्स) को कोई पतला दिखने वाला लड़का चाहिए तो किसी मॉडल को ढूंढना चाहिए क्योंकि सरफराज खान तो अपने इसी हाल में रनों का पहाड़ बना रहे हैं. 

सरफराज खान का रिकॉर्ड
37 फर्स्ट क्लास मैच, 79.65 औसत, 3505 रन, 13 शतक, 9 अर्धशतक
26 लिस्ट-ए मैच, 39.08 औसत, 469 रन

विंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा टेस्ट- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

Advertisement

     

     

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement