India Tour of West Indies: संजू की वापसी... पुजारा की छुट्टी, विंडीज दौरे पर टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव

टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में मुकाबले खेलने हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, वहीं हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी करने का फिर से मौका मिलेगा. वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है.

Advertisement
पुजारा-यशस्वी-संजू पुजारा-यशस्वी-संजू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कुछ दिनों का का ब्रेक मिला है. अब भारतीय टीम जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के टूर पर जाने वाली है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में ज्यादा परिवर्तन की संभावना नहीं है. हां ,कुछ खिलाड़ियों की जरूर या तो टीम से छुट्टी हो सकती है या उन्हें आराम दिया जा सकता है. 36 साल के रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, वहीं हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी करने का फिर से मौका मिलेगा. 

Advertisement

बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया, 'हर टेस्ट महत्वपूर्ण है और इसका परिणाम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक तालिका में अंतर पैदा करता है. हम टेस्ट मैच में प्रयोग नहीं कर सकते.' युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ-साथ अनुभवी विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का टेस्ट टीम में चुना जाना तय है. वहीं चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. पुजारा की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की संभावना है.

शमी-सिराज को मिलेगा आराम!

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. हालांकि वह वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं. शमी ने टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भाग लेने से पहले आईपीएल 2023 में कुल 17 मुकाबले खेले थे. शमी के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के वर्कलोड पर भी बीसीसीआई की पैनी नजरें हैं. सिराज दस्ते के साथ यात्रा करेंगे, लेकिन उन्हें कुछ मुकाबलों में रेस्ट दिया जाएगा.

Advertisement

इन खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी

तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को भी विंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल किए जाने की संभावना है. उमरान मलिक ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आठ मुकाबले खेले थे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किस फॉर्मेट के लिए टीम में चुना जाएगा. विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत बल्ले से खराब प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट टीम में अपना स्थान बरकरार रख सकते हैं. इसके साथ ही संजू सैमसन की भी टीम में वापसी हो सकती है.

क्लिक करें- इंग्लैंड जाकर 5 टेस्ट की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ECB ने किया ऐलान

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी वनडे और टी20 टीम में जगह मिलने की संभावना है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों की फौज मैदान पर उतर सकती है. आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी टी20 टीम में चुना जा सकता है.

विंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो यह 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी.

Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement