साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज से हट गए हैं. वहीं मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक ट्ववीट कर पूरे मामले की जानकारी दी. BCCI ने बताया कि चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि चाहर फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के कारण आगामी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वहीं शमी को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने टेस्ट सीरीज खेलने की मंजूरी नहीं दी है.
इस खिलाड़ी को मिला जन्मदिन का तोहफा
अब दीपक चाहर की जगह आकाश दीप को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. 27 साल के आकाश दीप ने भारत के लिए अबतक कोई मैच नहीं खेला है. हालांकि वह हांगझोउ एशियन गेम्स में भारतीय टीम के सदस्य थे. आकाश नई और पुरानी दोनों गेंदों से ही स्विंग हासिल करने की क्षमता रखते हैं. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं. आकाश ने 15 दिसंबर को ही अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. अब ठीक एक दिन बाद बीसीसीआई ने उन्हें बर्थडे का खास तोहफा दिया.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप का जन्म साल 1996 में बिहार के रोहतास जिले में हुआ था. आकाश दीप के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद आकाश ने क्रिकेटर बनने की ठान ली. उस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल ने उनपर काफी प्रभाव डाला था. उस दौर में आकाश दीप के गांव में बिजली और पानी की काफी समस्या थी. ऐसे में उन्होंने भाड़े पर जेनरेटर लेकर फाइनल मुकाबले का आनंद लिया था.
कोहली के बड़े फैन हैं आकाश दीप
आईपीएल 2021 के यूएई लेग में वॉशिंगटन सुंदर की जगह आरसीबी ने आकाश दीप को अपनी टीम में शामिल किया था, हालांकि तब उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था. आईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी ने इस गेंदबाज पर भरोसा जताते हुए 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया. आकाश दीप को आईपीएल डेब्यू कैप स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दी थी.
विराट कोहली को लेकर आकाशदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'सबसे बड़ी खुशी डेब्यू कैप पाने की थी. मेरे लिए यह गर्व का पल रहा क्योंकि मुझे विराट भैया ने कैप दी थी. जब से मैंने पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से उनका प्रशंसक हूं. वह भारतीय क्रिकेट में फिटनेस मूवमेंट के अगुआ रहे हैं और मुझे खुद फिटनेस गतिविधियां पसंद हैं.' आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. आकाश ने 25 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 90, 42 और 48 विकेट लिए हैं.
द्रविड़-श्रेयस को लेकर ये अहम अपडेट
उधर 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में पहले वनडे खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज के के लिए टेस्ट टीम में शामिल होंगे. वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इंटर-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी. दिलीप टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे, वहीं वो इंटर-स्क्वाड गेम और टेस्ट के लिए उनकी तैयारियों की देखरेख करेंगे. वनडे टीम में टीम इंडिया को कोचिंग नया स्टाफ देगा. इसमें भारत ए टीम का कोचिंग स्टाफ शामिल है, इसमें बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा शामिल हैं.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (केवल पहला वनडे), केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.
2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग
भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)
कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 38, साउथ अफ्रीका जीता: 50, बेनतीजा: 3
कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10
भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए)
कुल वनडे: 37, साउथ अफ्रीका जीता: 25, भारत जीता: 10, बेनतीजा 2
कुल टेस्ट: 23, साउथ अफ्रीका जीता: 12, भारत जीता: 4, ड्रॉ 7
aajtak.in