भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी

जुलाई में इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा की भारतीय टीम डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ 27 जून और 29 जून को दो अंतराष्ट्रीय ट्वेंटी ट्वेंटी मुकाबले खेलेगी.

Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी

अमित रायकवार / अतीत शर्मा

  • ,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

जुलाई में इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा की भारतीय टीम डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ 27 जून और 29 जून को दो अंतराष्ट्रीय ट्वेंटी ट्वेंटी मुकाबले खेलेगी.

भारतीय टीम करेगी आयरलैंड का दौरा

इससे पहले भारत ने 2007 में आयरलैंड का दौरा किया था जब दोनों देशों के बीच बेलफ़ास्ट में एक वनडे मैच खेला गया था. भारत ने ये मैच डकवर्थ-लुइस के ज़रिये जीता भी था. टी20 फॉर्मैट में भारत और आयरलैंड के बीच सिर्फ एक ही भिड़ंत हुई है जो 2009 आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के दौरान हुई थी.

Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए अभ्यास मैच

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अभ्यास मैच ना खेलने के लिए विराट कोहली की टीम की काफी आलोचना हो रही है, खासकर केपटाउन में मिली शर्मनाक हार के बाद. लेकिन, इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ख़ास तौर पर पहले जाकर तैयारी करने के लिए बोर्ड से दरख्वास्त की थी.

इंग्लैंड के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगी टीम इंडिया

वैसे भी इस बार इंग्लैंड में भारतीय टीम पहले टी20, फिर वनडे और अंत में टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. यानी, कम से कम, इंग्लैंड दौरे के लिए तो भारतीय टीम अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं रखना चाहती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement