India Today Conclave 2019: गावस्कर बोले- भारत और इंग्लैंड के बीच हो सकता है वर्ल्ड कप फाइनल

India Today Conclave 2019: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा सकता है.

Advertisement
India Today Conclave 2019 India Today Conclave 2019

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

दो दिवसीय India Today Conclave 2019 के पहले दिन स्पोर्ट्स सेशन 'How’s the Josh: Will Virat win the World Cup?' का आयोजन हुआ. इस सत्र में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और पूर्व कंगारू ओपनर मैथ्यू हेडन ने शिरकत की. इस सेशन का संचालन वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने किया. गावस्कर ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा सकता है.

Advertisement

भारत तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक है. गावस्कर ने कहा, 'यह निश्चित रूप से यह संभावना है कि भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल हो सकता है.' गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस समय उनके पास महेंद्र सिंह धोनी का साथ है. गावस्कर ने कहा, 'टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है.'

गावस्कर ने कहा, 'विराट कोहली को एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण मिला है, जो किसी भी तरह की परिस्थितियों में विकेट ले सकता हैं. इस गेंदबाजी आक्रमण के सामने 390 का स्कोर होता हुआ नहीं नजर आ रहा. भारतीय टीम को ऐसे खिलाड़ी मिले हैं, जिसे एमएसके प्रसाद एंड टीम द्वारा ढाला गया है.' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को लगता है कि विश्व कप भारत, मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे तीन घोड़ों के बीच की दौड़ होगी. 

Advertisement

हेडन ने कहा, 'तीन-घोड़ों की दौड़, जिसमें भारत और इंग्लैंड के साथ तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया भी होगी. इंग्लैंड के लिए आसान बिलकुल नहीं होगा और उन पर घरेलू दर्शकों का दबाव होगा, जिससे भारत और इंग्लैंड को फायदा मिल सकता है.'  हेडन ने कहा, 'वे घरेलू दबाव को महसूस करते हैं और इससे ऑस्ट्रेलिया और भारत को अच्छा मौका मिलता है.'

ऑस्ट्रेलिया के 2015 विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने हालांकि कहा, 'मुझे लगता है कि सबसे साहसी टीम विश्व कप जीतेगी. टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया कड़ी मेहनत कर रहा है, क्योंकि वे जीतना चाहते हैं. वर्ल्ड कप के लिए चयन अहम हो सकता है. सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के बारे में क्लार्क ने कहा, 'पांच या छह टीमें विश्व कप जीत सकती हैं.'

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि भारतीय टीम में खिलाड़ियों के बीच अच्छा कॉम्पिटिशन है और टीम का सही ढांचा तैयार करने में मदद मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement