IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज में डे-नाइट टेस्ट! बेंगलुरू में खेला जाएगा ये Pink-Ball Test

भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी के अंत में शुरू होने वाली 2 टेस्ट और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारत और श्रीलंका इस सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट मुकाबला भी खेलेंगे.

Advertisement
India vs Sri Lanka (Getty) India vs Sri Lanka (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • भारत और श्रीलंका के बीच होगा डे-नाइट टेस्ट
  • बेंगलुरु में खेला जाएगा मुकाबला
  • मोहाली में विराट खेल सकते हैं 100वां टेस्ट

भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्टों मैचों की सीरीज का एक मैच डे-नाइट होगा. यह दिन-रात्रि टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)  के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. अब तक भारत ने सिर्फ दो डे-नाइट टेस्ट (Pink-Ball Test) मुकाबले होस्ट किए हैं. 

Advertisement

अब तक भारत में हुए 2 डे-नाइट टेस्ट

भारत ने नवंबर 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ और फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट होस्ट किए हैं. यह भारत में खेला जाने वाला तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा. सूत्रों के मुताबिक 25 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज के कार्यक्रम में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. सीरीज की शुरुआत टेस्ट की बजाय लखनऊ में टी-20 मुकाबले के साथ हो सकती है. लखनऊ में पहले टी-20 के बाद बाकी के टी-20 मुकाबले धर्मशाला में खेले जा सकते हैं. 

मोहाली में होगा विराट का 100वां टेस्ट!

इसके अलावा टेस्ट सीरीज की शुरुआत मोहाली से हो सकती है. वहीं, दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाएगा. बेंगलुरू में खेला जाने वाला मुकाबला भारत में तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा. वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जाने वाला पहला टेस्ट पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास रहेगा. विराट मोहाली टेस्ट में उतरते ही भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. विराट कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे. 

Advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम एक-दो दिन में तय हो जाएगा. अभी बोर्ड इस पर विचार कर रहा है. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बात साफ कर दी है कि बेंगलुरु में होने वाला टेस्ट डे-नाइट मुकाबला ही होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को एक नया कप्तान भी नियुक्त करना है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement