गांगुली का प्लान- इंग्लैंड का भारत दौरा फरवरी 2021 में, IPL का 14वां सीजन इसके बाद

गांगुली बताया है कि 2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद फरवरी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी, जबकि आईपीएल का 14वां सीजन अप्रैल में शुरू होगा.

Advertisement
BCCI President Sourav Ganguly BCCI President Sourav Ganguly

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • भारत अगले साल से टूर्नामेंट्स की मेजबानी शुरू कर देगा
  • जैसे ही स्थिति बेहतर होगी, घरेलू क्रिकेट शुरू किया जाएगा
  • सीनियर महिला टीम के टूर पर भी चर्चा की जा रही है

अगले साल के मुकाबलों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने प्लान तैयार कर लिया है. उन्होंने बताया है कि 2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद फरवरी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी, जबकि आईपीएल का 14वां सीजन अप्रैल में शुरू होगा. 

गांगुली ने गुरुवार को राज्य संघों के अध्यक्षों और सचिवों को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि भारत अगले साल से टूर्नामेंट्स की मेजबानी शुरू कर देगा. भारत की मेजबानी में 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 का वनडे वर्ल्ड खेला जाएगा. 

Advertisement

कोविड-19 महामारी की वजह से आईपीएल-13 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराना पड़ रहा है. गंगुली ने पत्र में लिखा, 'आईपीएल-2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच कराया जाएगा. आईपीएल के लिए हमने सभी जरूरी कदम उठाए हैं.'

उन्होंने लिखा, 'जहां तक घरेलू क्रिकेट की बात है तो यह हमारे लिए ऑफ सीजन है. स्थिति बेहतर होते ही बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट शुरू करेगा. हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में कोविड-19 की स्थिति सुधरेगी. हम सुरक्षित माहौल में घरेलू क्रिकेट शुरू कर सकेंगे.'

PAK ने किया T20 टीम का ऐलान, 17 साल के तेज गेंदबाज को मौका

पूर्व कप्तान ने लिखा, 'हम भारतीय क्रिकेट की एफटीपी (FTP) प्रतिबद्धताओं को पूरा करते रहेंगे. भारत की सीनियर पुरुष टीम इसी साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज की शुरुआत करेगी और फिर इंग्लैंड सीरीज के लिए स्वदेश लौटेगी, जिसकी शुरुआत अगले साल फरवरी से होगी. इसके बाद अप्रैल-2021 में आईपीएल होगा. सीनियर महिला टीम के टूर पर भी चर्चा की जा रही है और ज्यादा जानकारी जल्दी दी जाएगी.'

Advertisement

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 3 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज जनवरी (12, 15 और 17) में खेली जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement