Team India Calendar: साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है. इस साल भारतीय टीम अपने घर पर भी काफी मुकाबले खेलने जा रही हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है, जिसपर भारतीय फैंस की खास निगाहें होंगी. वैसे भी, 2013 के बाद से भारतीय टीम कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है.
टीम इंडिया नए साल की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच से करने जा रही है. इसके बाद टीम इंडिया को बाकी का एक टेस्ट मैच एवं तीन वनडे मुकाबले भी खेलने हैं. साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद भारत को अपने घर में श्रीलंका, वेस्टइंडीज का सामना करना होगा. इसके बाद आईपीएल, इंग्लैंड दौरा, एशिया कप ,टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों का भी आयोजन होना है.
आइए जानते हैं 2022 में भारतीय टीम के शेड्यूल के बारे में-
भारत का अफ्रीका दौरा ( बाकी बचे मैच):
दूसरा टेस्ट- 3 से 7 जनवरी, जोहानिसबर्ग
तीसरा टेस्ट- 11 से 15 जनवरी, केप टाउन
पहला वनडे- 19 जनवरी, पार्ल
दूसरा वनडे- 21 जनवरी, पार्ल
तीसरा वनडे- 23 जनवरी, केप टाउन
वेस्टइंडीज का भारत दौरा (फरवरी में):
पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, जयपुर
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, कोलकाता
पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कटक
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, विशाखापत्तनम
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम
श्रीलंका का भारत दौरा (फरवरी-मार्च):
पहला टेस्ट - 25 फरवरी से 1 मार्च, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट - 5 से 9 मार्च, मोहाली
पहला टी20 मैच- 13 मार्च, मोहाली
दूसरा टी20 मैच - 15 मार्च, धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच- 18 मार्च, लखनऊ
आईपीएल 2022 ( अप्रैल-मई में होने की संभावना)
भारत में साउथ अफ्रीका (जून):
पहला टी20 मैच- 9 जून, चेन्नई
दूसरा टी20 मैच- 12 जून, बेंगलुरु
तीसरा टी20 मैच- 14 जून, नागपुर
चौथा टी20 मैच- 17 जून, राजकोट
चौथा टी20 मैच - 19 जून, दिल्ली
भारत का इंग्लैंड दौरा (जुलाई):
रिशेड्यूल टेस्ट मैच - 1 से 5 जुलाई, बर्मिंघम
पहला टी20 मैच- 7 जुलाई, साउथम्प्टन
दूसरा टी20 मैच- 9 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टी20 मैच- 10 जुलाई, नॉटिंघम
पहला वनडे - 12 जुलाई, लंदन
दूसरा वनडे - 14 जुलाई, लंदन
तीसरा वनडे - 17 जुलाई, मैनचेस्टर
भारत का वेस्टइंडीज दौरा (जुलाई-अगस्त):
3 वनडे और 3 टी20 मैच (शेड्यूल जारी नहीं)
एशिया कप (सितंबर):
स्थान और तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (सितंबर-अक्टूबर):
4 टेस्ट, 3 टी20 (स्थल, तारीखों की घोषणा बाकी)
टी20 विश्व कप, 2022 (अक्टूबर-नवंबर):
वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होगा (स्थान, तारीखें तय की जानी हैं)
बांग्लादेश का भारत दौरा (नवंबर-दिसंबर): 2 टेस्ट, 3 वनडे (तिथियां एवं स्थान की घोषणा बाकी)
aajtak.in