हारने के बाद बोले कोहली-हमें लगा था कि हमने काफी रन बनाए हैं

चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में श्रीलंका ने भारत हरा दिया. श्रीलंका ने ओवल में खेले गए इस मैच में भारत को सात विकेट से हराया.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

विकास कुमार / BHASHA

  • लंदन,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में श्रीलंका ने भारत हरा दिया. श्रीलंका ने ओवल में खेले गए इस मैच में भारत को सात विकेट से हराया.

मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ' हमें लगा था कि हमने काफी रन बनाये हैं. हमें अपने गेंदबाजों पर भरोसा था लेकिन श्रीलंका ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया . उन्होंने पूरी पारी में लय बनाये रखी और अपनी रणनीति पर बखूबी अमल किया. मुझे लगा कि हमारी गेंदबाजी में खराबी नहीं थी लेकिन हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके. वैसे भी जीत का श्रेय श्रीलंका को दिया जाना चाहिए.'

Advertisement

वहीं श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा , 'हमारे लिए यह शानदार जीत है. भारत को हराने से बेहतर क्या होगा?' उन्होंने कहा , हमारे गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया चूंकि 321 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. हमने लगातार अच्छी साझेदारियां की जिससे दबाव नहीं बन सका.’

टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 322 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में 322 का टारगेट चेस करते हुए श्रीलंका की टीम ने 48.4 ओवर में ही 322 रन बना लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement