भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद थी कि शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टी-20 सीरीज पर कब्जा के लिए शानदार प्रदर्शन करेगी. लेकिन आज टीम अपने लय में नहीं दिखी और उसे 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा.
भारत की शुरुआत खराब रही और शुरुआती झटकों के बाद टीम संभल नहीं सकी. किसी तरह 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन ही बना सकी. मेजबान टीम ने 82 रनों के लक्ष्य के जवाब में सधी शुरुआत की और 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से राहुल चाहर ने 15 रन देकर 3 विकेट झटके. हार के साथ ही भारत ने मैच और सीरीज दोनों ही गंवा दिया.
टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए भारत को तीसरे मैच में जीत हासिल करना था, लेकिन पूरी टीम का प्रदर्शन खराब रहा और उसे श्रीलंका के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लगातार 2 मैच जीतकर मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया.
भारतीय गेंदबाज राहुल चाहर ने छोटे से लक्ष्य के बचाव के लिए शानदार प्रदर्शन किया. 12वें ओवर में उन्होंने भारत को तीसरी कामयाबी भी दिलाई. चाहर ने 4 ओवर 15 रन देकर 3 विकेट झटके. श्रीलंका का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट पर 56 रन है.
श्रीलंका की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं. मेजबान टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं. मैच और सीरीज जीतने के लिए श्रीलंका को अंतिम 10 ओवर में 40 रन और बनाने हैं.
भारतीय गेंदबाज राहुल चाहर लय में आते दिख रहे हैं. उन्होंने टीम को दूसरी सफलता दिलाई. श्रीलंका का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट पर 35 रन है.
भारत को पहली कामयाबी छठे ओवर में मिली. राहुल चाहर ने अविष्का फर्नांडो को 12 रन के निजी स्कोर पर खुद ही कैच कर आउट किया.
भारतीय गेंदबाज खास गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. 82 रनों का लक्ष्य देने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने 5 ओवर में 22 रन खर्च कर दिए, लेकिन एक भी विकेट नहीं निकाल सके.
82 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने सधी शुरुआत की है. टीम ने 2 ओवर बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं.
भारत के लिए सबसे कम T20I स्कोर
1. 74 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2008
2. 79 रन बनाम न्यूजीलैंड नागपुर 2016
3. 81 बनाम श्रीलंका कोलंबो 2021 (मैच जारी)
4. 92 बनाम दक्षिण अफ्रीका कटक 2015
श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का कहर पूरी पारी में इस कदर छाया रहा कि भारतीय बल्लेबाज खेल ही नहीं सके. जोरदार आक्रमण के आगे भारत ने मेजबान श्रीलंका के सामने जीत के लिए 82 रनों का लक्ष्य रखा है. वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर 9 रन देकर 4 विकेट झटके. भारत की ओर से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. पुछल्ले बल्लेबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 23 रन बनाए. आखिरी 3 ओवर में भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाए. भारत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 81 रन ही बना सका.
श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का कहर जारी है. हसरंगा वरुण चक्रवर्ती को 0 पर आउट कर चलता किया. 17 ओवर में भारत का स्कोर 63 रन पर 8 विकेट है.
भारत के लिए निर्णायक मैच में विकेटों का पतझड़ रुक नहीं रहा है. 17वें ओवर में राहुल चाहर भी आउट हो गए. वह 5 गेंदों में 5 रन बना सके.
भुवनेश्वर कुमार भी 32 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. भारत का स्कोर 15 ओवर में 6 विकेट पर 55 रन है.
भारत की शुरुआत बेहद खराब और धीमी रही है और पिछले 5 ओवर महज 10 रन बने हैं और 1 विकेट भी गंवा दिया है. 12 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 43 रन है.
T20Is मुकाबले में भारत के लिए 5वें विकेट के पतन पर अब तक का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है.
1. 32/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2008
2. 36/5 बनाम श्रींलका कोलंबो 2021 (मैच जारी)
3. 37/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2010
4. 39/5 बनाम न्यूजीलैंड नागपुर 2016
शुरुआती झटके के बाद से टीम इंडिया उबर नहीं सकी है और महज 9 ओवर में आधी टीम पवैलियन लौट चुकी है. पांचवां विकेट नीतिश राणा का गिरा जो 6 रन बनाकर आउट हो गए.
भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन के सामने श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा टेढ़ी खीर साबित हो रहे हैं. सैमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की 4 पारियों में हसरंगा की 11 गेंदों का सामना किया और महज दो रन ही बना सके जबकि तीन बार आउट हो गए.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 30 गेंदों में उसके 4 विकेट गिर गए. शिखर धवन (0) के बाद देवदत्त पडीक्कल (9), संजू सैमसन (0) और रितुराज गायकवाड (14) आउट हो गए. पांचवें ओवर में भारत के 2 विकेट गिरे.
पहले ही ओवर में शिखर धवन के 0 पर आउट हो जाने के बाद देवदत्त पडीक्कल (9) और रितुराड गायकवाड (13) ने सधी बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया लेकिन चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर देवदत्त (9)भी आउट हो गए. कर रहे हैं. 4 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 23 रन है.
4 ओवर में भारत ने 23 रन बना लिए थे. लेकिन चौथे ओवर के अंतिम गेंद पर एक और विकेट गिर गया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में झटका लग गया. कप्तान शिखर धवन आउट खाता खोले बगैर ही आउट हो गए.
निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 29 जुलाई यानी आज गुरुवार शाम 8 बजे शुरू होगा, जिसके लिए शाम 7:30 बजे टॉस होगा.
वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद भारत के लिए टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए आज का मैच जीतना जरुरी है. पहले मैच में 38 रनों से बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 4 विकेट से हार गई. 3 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.
दूसरे टी-20 मैच से पहले हरफनमौला कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और क्वारंटाइन प्रोटोकॉल की वजह से भारत के 9 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में भारत ने 6 विशेषज्ञ गेंदबाजों को उतारा जिनमें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल रहे जिनसे एक भी ओवर नहीं कराया गया.