Advertisement

IND vs SL 3rd T-20: भारत 7 विकेट से हारा, श्रीलंका ने सीरीज पर जमाया कब्जा

aajtak.in | कोलंबो | 29 जुलाई 2021, 11:11 PM IST

टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए भारत को तीसरे मैच में जीत हासिल करना था, लेकिन पूरी टीम का प्रदर्शन खराब रहा और श्रीलंका ने 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया.

श्रीलंका ने टी-20 सीरीज पर जमाया कब्जा (पीटीआई)

भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद थी कि शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टी-20 सीरीज पर कब्जा के लिए शानदार प्रदर्शन करेगी. लेकिन आज टीम अपने लय में नहीं दिखी और उसे 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. 

11:11 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का लचर प्रदर्शन, मैच और सीरीज दोनों गंवाई

Posted by :- Surendra Verma

भारत की शुरुआत खराब रही और शुरुआती झटकों के बाद टीम संभल नहीं सकी. किसी तरह 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन ही बना सकी. मेजबान टीम ने 82 रनों के लक्ष्य के जवाब में सधी शुरुआत की और 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से राहुल चाहर ने 15 रन देकर 3 विकेट झटके. हार के साथ ही भारत ने मैच और सीरीज दोनों ही गंवा दिया.

11:04 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता मैच

Posted by :- Surendra Verma

टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए भारत को तीसरे मैच में जीत हासिल करना था, लेकिन पूरी टीम का प्रदर्शन खराब रहा और उसे श्रीलंका के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लगातार 2 मैच जीतकर मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

10:49 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल चाहर ने तीसरा विकेट भी झटका

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय गेंदबाज राहुल चाहर ने छोटे से लक्ष्य के बचाव के लिए शानदार प्रदर्शन किया. 12वें ओवर में उन्होंने भारत को तीसरी कामयाबी भी दिलाई. चाहर ने 4 ओवर 15 रन देकर 3 विकेट झटके. श्रीलंका का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट पर 56 रन है. 
 

10:38 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर में श्रीलंका जीत से 40 रन दूर

Posted by :- Surendra Verma

श्रीलंका की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं. मेजबान टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं. मैच और सीरीज जीतने के लिए श्रीलंका को अंतिम 10 ओवर में 40 रन और बनाने हैं.

Advertisement
10:30 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल चाहर को 2 सफलता

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय गेंदबाज राहुल चाहर लय में आते दिख रहे हैं. उन्होंने टीम को दूसरी सफलता दिलाई. श्रीलंका का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट पर 35 रन है. 

10:16 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल चाहर का कॉट एंड बोल्ड

Posted by :- Surendra Verma

भारत को पहली कामयाबी छठे ओवर में मिली. राहुल चाहर ने अविष्का फर्नांडो को 12 रन के निजी स्कोर पर खुद ही कैच कर आउट किया.

10:12 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय गेंदबाज बेअसर

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय गेंदबाज खास गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. 82 रनों का लक्ष्य देने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने 5 ओवर में 22 रन खर्च कर दिए, लेकिन एक भी विकेट नहीं निकाल सके.

9:57 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका की सधी शुरुआत

Posted by :- Surendra Verma

82 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने सधी शुरुआत की है. टीम ने 2 ओवर बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं.

9:36 PM (4 वर्ष पहले)

T20I में भारत की तीसरी खराब पारी

Posted by :- Surendra Verma

भारत के लिए सबसे कम T20I स्कोर
1. 74 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2008
2. 79 रन बनाम न्यूजीलैंड नागपुर 2016
3. 81 बनाम श्रीलंका कोलंबो 2021 (मैच जारी) 
4. 92 बनाम दक्षिण अफ्रीका कटक 2015

Advertisement
9:33 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने दिया 82 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Surendra Verma

श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का कहर पूरी पारी में इस कदर छाया रहा कि भारतीय बल्लेबाज खेल ही नहीं सके. जोरदार आक्रमण के आगे भारत ने मेजबान श्रीलंका के सामने जीत के लिए 82 रनों का लक्ष्य रखा है. वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर 9 रन देकर 4 विकेट झटके. भारत की ओर से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. पुछल्ले बल्लेबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 23 रन बनाए. आखिरी 3 ओवर में भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाए. भारत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 81 रन ही बना सका.

9:17 PM (4 वर्ष पहले)

वानिंदु हसरंगा का चौथा शिकार

Posted by :- Surendra Verma

श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का कहर जारी है. हसरंगा वरुण चक्रवर्ती को 0 पर आउट कर चलता किया. 17 ओवर में भारत का स्कोर 63 रन पर 8 विकेट है.

9:13 PM (4 वर्ष पहले)

एक और विकेट गिरा

Posted by :- Surendra Verma

भारत के लिए निर्णायक मैच में विकेटों का पतझड़ रुक नहीं रहा है. 17वें ओवर में राहुल चाहर भी आउट हो गए. वह 5 गेंदों में 5 रन बना सके.

9:11 PM (4 वर्ष पहले)

शानदार कैच और रितुराज आउट

Posted by :- Surendra Verma
9:06 PM (4 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर ने भी छोड़ा साथ

Posted by :- Surendra Verma

भुवनेश्वर कुमार भी 32 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. भारत का स्कोर 15 ओवर में 6 विकेट पर 55 रन है.

Advertisement
8:56 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर में महज 10 रन

Posted by :- Surendra Verma

भारत की शुरुआत बेहद खराब और धीमी रही है और पिछले 5 ओवर महज 10 रन बने हैं और 1 विकेट भी गंवा दिया है. 12 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 43 रन है.

8:50 PM (4 वर्ष पहले)

टी-20 में भारत की दूसरी सबसे खराब शुरुआत

Posted by :- Surendra Verma

T20Is मुकाबले में भारत के लिए 5वें विकेट के पतन पर अब तक का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है.
1. 32/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2008
2. 36/5 बनाम श्रींलका कोलंबो 2021 (मैच जारी)
3. 37/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2010
4. 39/5 बनाम न्यूजीलैंड नागपुर 2016

8:44 PM (4 वर्ष पहले)

पांचवां विकेट भी गिरा

Posted by :- Surendra Verma

शुरुआती झटके के बाद से टीम इंडिया उबर नहीं सकी है और महज 9 ओवर में आधी टीम पवैलियन लौट चुकी है. पांचवां विकेट नीतिश राणा का गिरा जो 6 रन बनाकर आउट हो गए.

8:41 PM (4 वर्ष पहले)

11 गेंद में 2 रन और 3 बार हुए आउट

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन के सामने श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा टेढ़ी खीर साबित हो रहे हैं. सैमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की 4 पारियों में हसरंगा की 11 गेंदों का सामना किया और महज दो रन ही बना सके जबकि तीन बार आउट हो गए.

8:32 PM (4 वर्ष पहले)

30 गेंद में 4 विकेट गिरे

Posted by :- Surendra Verma

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 30 गेंदों में उसके 4 विकेट गिर गए. शिखर धवन (0) के बाद देवदत्त पडीक्कल (9), संजू सैमसन (0) और रितुराज गायकवाड (14) आउट हो गए. पांचवें ओवर में भारत के 2 विकेट गिरे.

Advertisement
8:24 PM (4 वर्ष पहले)

चौथे ओवर में लगा एक और झटका

Posted by :- Surendra Verma

पहले ही ओवर में शिखर धवन के 0 पर आउट हो जाने के बाद देवदत्त पडीक्कल (9) और रितुराड गायकवाड (13) ने सधी बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया लेकिन चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर देवदत्त (9)भी आउट हो गए. कर रहे हैं. 4 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 23 रन है. 
 

8:20 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर में 23 रन

Posted by :- Surendra Verma

4 ओवर में भारत ने 23 रन बना लिए थे. लेकिन चौथे ओवर के अंतिम गेंद पर एक और विकेट गिर गया.

8:06 PM (4 वर्ष पहले)

कप्तान शिखर धवन 0 पर आउट

Posted by :- Surendra Verma

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में झटका लग गया. कप्तान शिखर धवन आउट खाता खोले बगैर ही आउट हो गए.

7:51 PM (4 वर्ष पहले)

नवदीप सैनी अनफिट, संदीप को मौका

Posted by :- Surendra Verma
7:32 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने जीता टॉस

Posted by :- Surendra Verma

निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. 

Advertisement
7:15 PM (4 वर्ष पहले)

7:30 बजे टॉस होगा

Posted by :- Surendra Verma

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 29 जुलाई यानी आज गुरुवार शाम 8 बजे शुरू होगा, जिसके लिए शाम 7:30 बजे टॉस होगा.
 

7:14 PM (4 वर्ष पहले)

आज का मैच निर्णायक

Posted by :- Surendra Verma

वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद भारत के लिए टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए आज का मैच जीतना जरुरी है. पहले मैच में 38 रनों से बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 4 विकेट से हार गई. 3 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.
 

7:13 PM (4 वर्ष पहले)

क्वारंटाइन प्रोटोकॉल से संकट में थी टीम इंडिया

Posted by :- Surendra Verma

दूसरे टी-20 मैच से पहले हरफनमौला कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और क्वारंटाइन प्रोटोकॉल की वजह से भारत के 9 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में भारत ने 6 विशेषज्ञ गेंदबाजों को उतारा जिनमें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल रहे जिनसे एक भी ओवर नहीं कराया गया.